तुला राशिफल के जातक इस सप्ताह थोड़ी सावधानी रखें, क्योकि इस समय चंद्र राशि से सप्तम भाव में राहु है. इस कारण किसी से वाद-विवाद आपके अच्छे स्वभाव को बिगाड़ सकता है. इसके अलाावा इस सप्ताह समाज की किसी बड़ी हस्तिय से मिलने का मौका मिल सकता है. इस सप्ताह अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए परिवार के सदस्यों की जरूरतों को प्राथमिकता दें. इसके अलावा आपको बताते हैं कि आर्थिक, सेहत, पारिवारिक और नौकरी के दृष्टिकोण से ये सप्ताह कैसा रहेगा.
आर्थिक
इस सप्ताह आप जिन योजनाओं में निवेश करने की सोच रहे है उसमें पैसा लगाने से पहले एक फिर से विचार कर लें. क्योकि इसमें निवेश करने के बाद आपका पैसा लंबे समय के लिए फंस सकता है. इस वीकेंड आप किसी को पैसा उधार देने की सोच रहे हैं तो पहले सारे लिखित दस्तावेज को पूरा कर लें.
करियर और नौकरी
इस सप्ताह अपने स्वभाव में थोड़ी नरमी रखें. नौकरी में अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाये रखें. आपके काम के कारण ऑफिस में आपकी प्रसन्नसा होगी, लेकिन अन्य सदस्यों से किसी अनावश्यक बात पर बहस ना करें. यदि आप किसी प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस सप्ताह आपको अधिक ध्यानपूर्वक अध्ययन करने की आवश्यकता होगी.
परिवार और लव लाइफ
इस सप्ताह आप अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझें और परिवार को ज्यादा से ज्यादा समय देने का प्रयास करें. साथ ही परिवार के सदस्यों की जरूरतों को प्राथमिकता दें. ऐसे में आपके लिए बेहतर यही होगा कि आप उनके सुख-दुख में भागीदार बनें, ताकि उन्हें लगे कि आप सच में उनकी परवाह करते हैं और वे खुद की परेशानियों को आपके सामने रख सकें. अपने लव पाटर्नर की बातों पर भरोसा करें, क्योकि भरोसा करने से आपका रिश्ता और भी मजबूत होगा.
सेहत
इस सप्ताह आपकी सेहत अच्छी रहेगी, लेकिन बदलते हुए बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखें. गर्मी में एक बाहर निकलने के बाद एक साथ पानी का सेवन ना करें. इससे जुकाम और सर्दी जैसी समस्या हो सकती है. क्योंकि इस समय किसी छोटी-मोटी मौसमी बीमारी की वजह से आपका मन विचलित हो सकता है
उपाय- प्रतिदिन 34 बार “ॐ केतवे नमः” का जाप करें.