Capricorn Monthly Horoscope July 2025: अगस्त के महीने में मकर राशि वालों को मिलेंगे मिश्रित परिणाम, सावधानी से लें काम

Makar Masik Rashifal: मकर राशि वालों को अपने व्यापार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. विशेष रूप से यदि आपकी व्यापारिक भागीदार महिला है.

मकर मासिक राशिफल (Capricorn Monthly Horoscope)
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 31 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

अगस्त 2025 का महीना मकर राशि वालों के लिए ठीक-ठाक रहेगा. इस माह अच्छे परिणामों के लिए मकर राशि वालों को योजनाबद्ध ढंग से कार्य करना होगा. साथ ही, किसी अनुभवी व्यक्ति के मार्गदर्शन में धैर्यपूर्वक कार्य करना भी आवश्यक होगा.

करियर के मामले में रह सकता है असंतोष 
आपके करियर में कुछ हद तक असंतोष देखा जा सकता है. माह के पहले भाग में नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. सहकर्मियों के साथ संबंध थोड़े कमजोर हो सकते हैं. विशेष रूप से वरिष्ठ सहकर्मियों के साथ, विशेषकर महिला सहकर्मियों के साथ, गुस्सा करने से बचना होगा. 

अगर आपकी वरिष्ठ अधिकारी महिला हैं, तो उनके आदेशों का पूरी निष्ठा से पालन करना जरूरी होगा. इसके साथ ही यह भी जरूरी होगा कि आप अपने कार्यों का प्रमाण संभालकर रखें, ताकि समय आने पर अपनी निष्ठा और ईमानदारी साबित कर सकें.

बिजनेस पर दें ध्यान 
मकर राशि वालों को अपने व्यापार पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी. विशेष रूप से यदि आपकी व्यापारिक भागीदार महिला है, तो संबंधों को बिगड़ने से बचाना जरूरी होगा. वहीं अगर आपका व्यवसाय कॉस्मेटिक्स, रेडीमेड कपड़े, वस्त्र या मिठाइयों से संबंधित है, तो इस माह विशेष रूप से 21 अगस्त के बाद आपको नई रणनीति के साथ कार्य करने की आवश्यकता होगी. ऐसे में सावधानीपूर्वक काम करना जरूरी होगा.

सेहत के मामले में अच्छा समय 
स्वास्थ्य की दृष्टि से अगस्त माह मकर राशि वालों के लिए सामान्यतः अनुकूल रहेगा. इस माह कोई नया बड़ा रोग सामने आता नहीं दिख रहा, लेकिन छोटी मोटी समस्याएं सामने आ सकती हैं, जिन्हें आप संतुलित खानपान और जीवनशैली से नियंत्रित कर सकते हैं. वहीं यदि लापरवाही या अनियमित खानपान हुआ तो पेट या मुंह से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं. कुल मिलाकर यदि आप इस माह सावधानीपूर्वक जीवन व्यतीत करेंगे तो कोई बड़ी स्वास्थ्य समस्या नहीं होगी.

प्रेम संबंधों को बनाकर रखें 
अगर अगस्त माह के लिए प्रेम संबंधों की बात करें तो इस माह स्थिति अनुकूल नहीं है. ऐसे में प्रेम संबंधों को इस माह संभलकर बनाए रखने की आवश्यकता हो सकती है. यदि लापरवाही की गई तो आपसी बहस या झगड़े देखे जा सकते हैं. एक-दूसरे पर शक करने की प्रवृत्ति भी हो सकती है। बेहतर होगा कि आप एक-दूसरे के बारे में जो समझ और जानकारी रखते हैं, उसके आधार पर निर्णय लें. 

पारिवारिक मामलों में मिश्रित परिणाम 
पारिवारिक मामलों में मकर राशि वालों को मिश्रित परिणाम मिल सकते हैं. पारिवारिक मामलों में अपने स्तर पर अच्छे परिणाम मिलने की संभावना रहेगी. अगस्त माह में पारिवारिक मामलों में कुछ गलतफहमियां देखी जा सकती हैं, लेकिन ये जल्द ही सुलझ जाएंगी और आपसी मतभेद भी समाप्त हो सकते हैं. भाई-बहनों के साथ संबंधों में भी यह माह मिश्रित परिणाम देने वाला प्रतीत होता है. बेहतर होगा कि छोटी-छोटी गलतफहमियों को छोटी स्तर पर ही सुलझा लिया जाए, अन्यथा बहस बढ़ सकती है और मतभेद हो सकते हैं. जब भी किसी विवाद की संभावना हो, तो उसे आरंभिक स्तर पर ही सुलझा लेना बुद्धिमानी होगी. 

सलाह

  • किसी धार्मिक स्थल या मंदिर में चावल और गुड़ का दान करें.
  • कन्याओं की पूजा करें और उनका आशीर्वाद लें.
  • सूर्योदय से पहले उठें, स्नान करें और सूर्य देव को कुमकुम मिला जल अर्पित करें.

--------------------End-----------------------------------

 

Read more!

RECOMMENDED