
काशी विश्वनाथ धाम देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. अगले महीने से काशी विश्वनाथ धाम प्लास्टिक मुक्त हो जाएगा. काशी विश्वनाथ के पर्यावरण प्रेमी शिव भक्तों के लिए अच्छी खबर है. मंदिर परिसर में किसी भी तरह की प्लास्टिक सामग्री का उपयोग सावन के बाद से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा.
इससे पहले वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर भी पूरी तरह से सावन की शुरुआत के साथ ही प्रतिबंध लगा दिया गया था. अब यह फैसला लिया गया है कि सावन के बाद विश्वनाथ धाम में प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगा दी जाएगी. इस निर्णय के बाद से काशी विश्वनाथ पहुंच रहे श्रद्धालु खुश हैं. आसपास के दुकानदारों ने भी इस निर्णय का स्वागत किया. इसे पर्यावरण और मंदिर के लिए जरूरी कदम बताया.
मालूम हो कि बीते 6 जुलाई को ही श्री काशी विश्वनाथ धाम में समस्त स्टेक होल्डर्स के साथ समन्वय बैठक हुई. श्री काशी विश्वनाथ धाम स्थित सभागार में वाराणसी मंडल के आयुक्त महोदय की अध्यक्षता में श्रावण मास 2025 की तैयारियों को लेकर एक समन्वय बैठक आयोजित की गई थी. ये बैठक श्री काशी विश्वनाथ धाम में कार्यरत छोटे/बड़े दुकानदार, सुरक्षा एवं सफाई एजेंसी, गेस्ट हाउस, जलपान केंद्र और अन्य संस्थाओं के संचालनकर्ताओं की समस्याओं को सुनना और उनके समाधान के लिए हुई थी.
बैठक के दौरान "प्लास्टिक मुक्त धाम" के दिसंबर 2024 बोर्ड बैठक में पारित प्रस्ताव के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक को पूर्णतः रोका जा चुका है लेकिन अभी चढ़ाने के लिए दूध एवं फूल माला श्रद्धालु प्लास्टिक में लाते हैं. प्लास्टिक में दुकानदार सामान बेचते हैं. यह निर्णय लिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पॉलीथीन आदि का प्रवेश आज से पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा.
आगामी श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त तक रहेगा. इस पूरे पवित्र माह के दौरान प्लास्टिक की अन्य चीजें जैसे कि प्लास्टिक के लोटे आदि का भी धाम में प्रयोग किया जा सकता है. 10 अगस्त 2025 से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक दूध का पात्र या फूल माला का पात्र लेकर किसी भी व्यक्ति का प्रवेश धाम परिसर में पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. 10 अगस्त से किसी भी प्रकार का प्लास्टिक किसी भी दशा में धाम परिसर में प्रवेश नहीं हो. यह कठोरता से सुनिश्चित किया जाएगा.
नगर निगम वाराणसी ने सावन मास के अवसर पर “प्लास्टिक मुक्त अभियान” भी चलाया है. नगर निगम के इस अभियान के अंतर्गत कांवड़ यात्रा मार्ग को स्वच्छ एवं प्लास्टिक मुक्त बनाए रखने का संकल्प लिया गया. श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने पहले से ही धाम परिसर को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र घोषित किया हुआ है. सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर धाम परिसर में प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित है. 10 अगस्त से धाम परिसर में किसी भी प्रकार का प्लास्टिक ले कर प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया जाएगा।. प्लास्टिक की टोकरी और प्लास्टिक लोटा जैसी चीजों के साथ भी प्रवेश नहीं दिया जाएगा.