मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (5- 11 दिसंबर 2022) मिलाजुला रहेगा. इस सप्ताह अपनी सेहत और खर्चे, दोनों के प्रति सावधान रहें. व्यर्थ का तनाव और अनावश्यक खर्च आपको मुश्किल में डाल सकते हैं, इस बात का ध्यान रखें. साथ ही, कोई भी गलत काम करने से बचें.
न करें क्षमता से ज्यादा काम
मकर राशि वालों को इस सप्ताह अपनी क्षमता से अधिक काम करने से बचना चाहिए क्योंकि तनाव और थकान के प्रति आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता इस दौरान थोड़ी कमजोर रहेगी. इसलिए इस दौरान आराम करना आपके लिए बेहतर होगा. ज्यादा काम करने से आपकी परेशानी सिर्फ बढ़ेगी जबकि आप अपनी क्षमतानुसार काम करके भी खुश रह सकते हैं.
अनावश्यक खर्चों पर लगाएं रोक
इस सप्ताह के दौरान मकर राशि के जातकों को समझना होगा कि दूसरों के सामने अपनी क्षमता से अधिक खर्च करना सिर्फ मूर्खता की निशानी है. इस बात स्वीकार करें और ऐसे काम करने से बचें. तभी आप अपने भविष्य के लिए पर्याप्त बचत कर पाएंगे. जितना ज्यादा हो सके अपने व्यर्थ के खर्चे भुलाकर सेविंग पर ध्यान दें क्योंकि यह बचत ही भविष्य में आपके काम आएगी.
परिवार में रहेगी खुशहाली
मकर राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह पारिवारिक जीवन के लिहाज काफी बेहतरीन रहेगा. मकर राशि क लोग सभी बाधाओं से छुटकारा पाने में सफल रहेंगे और इस तरह आपके आसपास सकारात्मकता बनी रहेगी. साथ ही, इस सप्ताह मकर राशि के लोगों को करियर में आगे बढ़ने का मौका मिलेगा. लेकिन इस मौके के लिए किसी भी तरह का गलत काम करने से बचें.