Capricorn Weekly Horoscope 15-21 September 2025: इस सप्ताह (सोमवार, 15 सितम्बर 2025 - रविवार, 21 सितम्बर 2025) मकर राशि जातकों के जीवन में भागदौड़ और उलझनें बनी रहेंगी. इसके कारण आप चिड़चिड़े हो सकते हैं. गुस्सा आपकी प्रकृति में दिखेगा और लोगों से सीधे संवाद करने में असफल महसूस करेंगे.
वित्तीय स्थिति
चंद्र राशि से बृहस्पति छठे भाव में स्थित है, इसलिए आपको अनावश्यक खर्च और किसी भी चालाकी भरी आर्थिक योजना से बचने की सलाह दी जाती है. अन्यथा आपको बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. आर्थिक मामलों में घर के बुजुर्गों या पिता तुल्य व्यक्ति से मार्गदर्शन लें.
पारिवारिक जीवन
घर के किसी सदस्य की धूम्रपान की बुरी आदत इस सप्ताह आपको परेशान कर सकती है. इसके चलते आपसी झगड़े या विवाद की स्थिति बन सकती है. ऐसे समय में शांत रहें और धैर्यपूर्वक उन्हें समझने का प्रयास करें.
करियर
करियर में आगे बढ़ने में कठिनाइयां आ सकती हैं. आप स्वयं को सर्वोपरि मानते हुए दूसरों से मदद नहीं लेंगे. यह आदत आपके लिए भविष्य में असफलता ला सकती है.
छात्र और शिक्षा
छात्रों के लिए यह सप्ताह स्वास्थ्य की दृष्टि से सावधानी रखने का है. असंतुलित आहार या खराब स्वास्थ्य आपकी पढ़ाई की गति को प्रभावित कर सकता है. शुरुआत से ही स्वास्थ्य का ध्यान रखें और पढ़ाई में नियमितता बनाए रखें.
उपाय: इस सप्ताह प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें.
-----------End-------------