मेष राशि के जातकों के लिए 12 सितंबर से 18 सितंबर वाला सप्ताह मिला जुला रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत में स्वास्थ्य का ध्यान रखें. हालांकि, धन लाभ और संतान पक्ष की उन्नति दिखाई दे रही है. करियर में अनुकूल बदलाव हो सकता है. किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं. सप्ताह के अंत में किसी धार्मिक कार्य में व्यस्त रहेंगे. इस सप्ताह में मंगलवार का दिन सबसे उत्तम रहेगा.
काम में हो सकती है थोड़ी समस्या
सप्ताह की शुरुआत में आपको काम से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा. इस दौरान जूनियर या सीनियर मदद न मिलने पर आपका मन थोड़ा दुखी हो सकता है. हालांकि, आखिर में आप अपने बलबूते उस परेशानी को सुलझा लेंगे. कोर्ट-कचहरी में अगर कोई मामला फंसा हुआ है तो उसमें सफलता मिल सकती है.
फिजूलखर्ची से बचें
इस सप्ताह फिजूलखर्च न करें. आपको ये पैसा खर्च करने की आदत परेशान कर सकती है. और आपके पास इस सप्ताह इसी वजह से पैसों की कमी हो सकती है. हालांकि, किसी खास व्यक्ति से आपकी मुलाकात हो सकती है जो कारोबार के विस्तार में आपकी मदद कर सकता है.
परिवार में लोग खुश रहेंगे
इस सप्ताह आपका पारिवारिक माहौल बहुत अच्छा रहने वाला है. परिवार के लोगों के बीच भाईचारा बढ़ेगा. इसके साथ आप अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिता सकेंगे जिससे आपके माता-पिता प्रसन्न हो जाएंगे.
उपाय के रूप में हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें. आप इसे 7 बार पढ़ सकते हैं.