मेष राशि के जातकों के लिए सप्ताह की शुरुआत से ही धन की स्थिति अच्छी होती जाएगी. मानसिक चिंतायें समाप्त होंगी और इसीलिए आपका मन भी प्रसन्न रहेगा. हालांकि, इस सप्ताह करियर में कोई छोटा मोटा बदलाव हो सकता है. छोटी यात्राओं तथा धार्मिक कार्यों में व्यस्तता रहेगी. इस सप्ताह चोट चपेट तथा खान पान का विशेष ध्यान रखें. कोई वाहन चला रहे हैं तो सावधानी से चलाएं. इस सप्ताह बुधवार का दिन आपके लिए सबसे उत्तम रहने वाला है.
आर्थिक लिहाज से रहेगा अच्छा
आपको बता दें, 25 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक का ये सप्ताह मिलाजुला रहने वाला है. आपको काम के सिलसिले में कोई लंबी यात्रा करनी पड़ सकती है. इस सप्ताह आपकी आमदनी में वृद्धि होने के संकेत हैं. अगर आप बहुत टाइम से निवेश करने का सोच रहे हैं तो ये सप्ताह आपके लिए शुभ है. हालांकि, घर के किसी बड़े की सलाह जरूर लें.
कामकाज में अधिकता रहेगी
इस हफ्ते ऑफिस या व्यापर में आप थोड़ा बिजी हो सकते हैं. अपने काम को निपटाने के लिए आपको ज्यादा मेहनत और समय देना पड़ सकता है. लेकिन आप जो भी मन लगाकर करेंगे उसमे आपको सफलता जरूर मिलेगी. इसके अलावा काम में परिवार का भी साथ मिलेगा. बस ध्यान रहे कि अपने परिवार को समय देना न भूलें.
सेहत का रखें ज्यादा ध्यान
इस सप्ताह अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखें. कोई वाहन चला रहे हों तो ध्यान से चलाएं, चोट लगने का खतरा हो सकता है. इसके अलावा अपने खानपान और अपनी सेहत पर ध्यान दें. सप्ताह के आखिर में आप किसी मौसमी बीमारी से बीमार हो सकते हैं.
उपाय के रूप में आप हर दिन हनुमान चालीसा का पाठ कर सकते हैं. इसके साथ हनुमान जी को लाल फूल चढाने से आपको फायदा हो सकता है.