Weekly Horoscope Pisces, 8 December 2025 - 14 December 2025: जातकों के जीवन में करियर में सफलता के योग है, धन लाभ के भी योग है.. जानें कैसा रहेगा सप्ताह

मीन साप्ताहिक राशिफल: इस हफ्ते बस एक बात याद रखें, ज्यादा सोचेंगे तो मौका हाथ से निकल जाएगा. जो दिल कहे वो कर डालो, मां लक्ष्मी और गुरु जी आपके साथ हैं.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:00 AM IST

मीन राशि वालो के लिए यह सप्ताह सपनों के साकार होने वाला सप्ताह है. गुरु आपकी ही राशि में विराजमान हैं, इसलिए मन में जो भी पवित्र भावना उठेगी, वो सच होने की ताकत रखती है. बस एकाग्रता बनाए रखने की जरूरत है.

करियर में मिलेगी सफलता

8-9 दिसंबर को चंद्रमा आपकी राशि से बारहवें भाव में रहेगा, थोड़ी नींद ज्यादा आएगी और खर्चे भी बढ़ेंगे, लेकिन 10 दिसंबर से चंद्रमा लग्न में आते ही जादू शुरू हो जाएगा. जो लोग कला, संगीत, लेखन, हीलिंग, अध्यात्म या विदेश से जुड़ा काम करते हैं, उनके लिए 10 से 13 दिसंबर तक करियर में बड़ी छलांग के योग हैं. नौकरी में प्रमोशन या नई जिम्मेदारी मिल सकती है. व्यापारियों को विदेशी क्लाइंट या ऑनलाइन ऑर्डर से बड़ा लाभ होगा. 14 तारीख को कोई बड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइन हो सकता है.

धन लाभ का दान जरूर करें

मीन राशि वालों के लिए पैसे की बारिश होने वाली है. 9 दिसंबर तक थोड़ा किफायत से चलें, उसके बाद 11-13 दिसंबर को अचानक धन लाभ के इतने योग हैं कि आप खुद हैरान रह जाएंगे. पुराना कर्जा चुकता हो सकता है, कोई प्रॉपर्टी का सौदा पक्का हो सकता है या लॉटरी-इनाम भी मिल सकता है. बस लालच न करें, जितना आए उसका दसवां हिस्सा दान जरूर कर दें.

प्रेम जीवन में बरतें सावधानी

प्यार में यह सप्ताह स्वर्ग जैसा है. सिंगल मीन वालों को 10-11 दिसंबर को ऐसा साथी मिलने के योग हैं जिसका आप वर्षों से इंतजार कर रहे थे, वो आंखों में सपना लिए आएगा. जो रिलेशनशिप में हैं, उनके लिए 12-13 दिसंबर को शादी की बात पक्की होने के प्रबल योग हैं. विवाहित लोगों का जीवनसाथी इन दिनों बहुत रोमांटिक मूड में रहेगा, पुराने गिले-शिकवे पिघल जाएंगे. बस 8-9 दिसंबर को पुरानी बातें न उठाएं, वरना मूड खराब हो सकता है.

उपाय के लिए रोज सुबह ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः गुरवे नमः 11 बार जपें. गुरुवार को पीली वस्तु (केला, बेसन के लड्डू) किसी मंदिर में दान करें.

Read more!

RECOMMENDED