सिंह राशि के जातक इस हफ्ते अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें. आध्यात्मिक कारणों से आप यात्राओं पर जा सकते हैं. ऐसी यात्राएं आपके लिए अत्यधिक लाभदायक हो सकती है. पैसे के मामलों में यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. कई ऐसे मौके आएंगे जिसमें आप अच्छा खासा धन कमा सकते हैं. परिवार के सदस्यों और दोस्तों से सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. चलिए विस्तार से जानते हैं कि यह सप्ताह आपके लिए आर्थिक, पारिवारिक और सेहत के मामलों में कैसा रहने वाला है.
सेहत का रखें ख्याल
सिंह राशि वाले इस हफ्ते अपनी सेहत का ख्याल रखें. अपच और गैस की परेशानी से आप जूझ सकते हैं. ऐसे में बाहर का खाना खाने से पूरी तरह से परहेज करें. मौसमी फलों का सेवन स्वास्थ्य के लिए हितकारी होगा. यात्राओं के योग बन रहे हैं और इससे आपको थकान हो सकती है. कोशिश करें कि लंबी यात्रा करने से बचें.
धन का आगमन बना रहेगा
सिंह राशि वालों के लिए यह सप्ताह आर्थिक दृष्टि से अच्छा रहने वाला है. धन कमाने के कई मौके मिलेंगे. बिजनेस करने वाले जातकों के लिए भी यह सप्ताह शुभ रहने वाला है. आर्थिक स्थिति मजबूत बनी रहे इसलिए आप अपने खर्चों पर ध्यान दें और फ़िज़ूलख़र्ची पर पूरी तरह से लगाम लगाएं.
मित्रों का मिलेगा सहयोग
परिवार के सदस्यों और मित्रों से सहयोग मिलता दिखाई दे रहा है. हालांकि सप्तम भाव में शनि के होने से परिवार में रिश्ते और अहंकार संबंधी समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए कोशिश करें कि आने वाली इस तरह की समस्याओं को शांत दिमाग से सुलझाने का प्रयास करें.
महाउपाय
सिंह राशि के जातक इस हफ्ते दुर्गा चालीसा का नित्य पाठ करें.