सितंबर माह का नया और अंतिम सप्ताह शुरू हो रहा है. सूर्य की हर किरण जिंदगी में कुछ नया लेकर आती है. ऐसे में सिंह राशि वालों की जिंदगी में इस सप्ताह क्या कुछ नया होने वाला है, यह हम ज्योतिष के माध्यम से विस्तार से जानेंगे. यह भी जानेंगे कि सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है. धन की स्थिति कैसी रहेगी. परिवार और दोस्तों के साथ संबंध कैसे रहेंगे और लव लाइफ कैसी रहेगी. जानेंगे सब लेकिन सबसे पहले बात सेहत की.
सेहत में होगा सुधार
सिंह राशि के जातकों के सेहत में इस सप्ताह सुधार के योग हैं. लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य की समस्याओं से निजात मिल सकता है. लेकिन इसके साथ ध्यान रखें कि सेहत को लेकर लापरवाही भारी पड़ सकती है. नकारात्मक विचार आ सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि खुद को कामों में व्यस्त रखें.
धन का आगमन तो होगा, पर खर्चे बढ़े रहेंगे
इस सप्ताह सिंह राशि के जातकों को धन का लाभ तो होगा लेकिन खर्चे बढ़े रहेंगे, ऐसे में अपने फिजूलखर्ची पर कंट्रोल करने की कोशिश करें. सिंह राशि वाले अगर अपना ध्यान भूमि और अचल संपत्ति पर लगाएंगे और इस क्षेत्र में निवेश करेंगे तो फायदा होगा. ये काम पार्टनरशिप में भी कर सकते हैं और इसका फायदा ही होता हुआ दिखाई दे रहा है. हालांकि कुछ मामलों में पार्टनर विरोध कर सकते हैं.
पारिवारिक संबंधों में आएगी मधुरता
सिंह राशि वाले इस सप्ताह उदार नजर आएंगे. और इस स्वभाव की वजह से परिवार के सदस्यों तथा दोस्तों के साथ मधुरता बनी रहेगी. परिवार में मंगल कार्य होने के योग बन रहे हैं. हालांकि यहां ध्यान रखना होगा कि उदार स्वभाव का कोई गलत फायदा न उठा पाए. अगर ऐसा होता है तो आप परेशानी में घिर सकते हैं. अगर बात करें प्रेम संबंधों की तो प्रेम संबंध मजबूत होता हुआ दिखाई दे रहा है.
महाउपाय और शुभ दिन
सिंह राशि के जातकों के लिए बृहस्पतिवार का दिन इस सप्ताह उत्तम रहने वाला है. इसलिए अगर कोई शुभ कार्य करने का प्लान कर रहे हैं तो कोशिश करें कि उसे बृहस्पतिवार के दिन ही करें. अगर बात करें महाउपाय की तो सिंह राशि के वैसे जातक जो सरकारी कर्मचारी हैं वो रविवार के दिन तांबे की वस्तु का दान करें.