Leo Weekly Horoscope 3-9 October 2022: सिंह राशि के जातकों को धन के मामलों में मिलेगी सफलता, इन बातों का रखना होगा ख्याल

Singh Saptahik Rashifal: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह मिलाजुला फल देने वाला है. धन की स्थिति में सुधार होता दिख रहा है. वहीं सेहत के मामलों में खास ख्याल रखने की जरूरत है. सप्ताह के अंत में सिंह राशि के जातक किसी यात्रा पर जा सकते हैं. 

सिंह साप्ताहिक राशिफल Leo Weekly Horoscope 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर 2022
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST
  • बाहर का खाना खाने से परहेज करें
  • तांबे के बर्तन में ही पानी पिएं

अक्टूबर माह का नया सप्ताह शुरू हो रहा है ऐसे में सिंह राशि के जातक यह जानने के इच्छुक होंगे कि उनके लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहने वाला है. ज्योतिष के अनुसार सिंह राशि वालों के सप्ताह की शुरुआत से धन की स्थिति में सुधार होगा. करियर और परिवार की स्थिति ठीक बनी रहेगी. जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, करियर में लाभ होगा. इस सप्ताह आकस्मिक यात्रा के योग भी बन रहे हैं. हालांकि सप्ताह के अंत में स्वास्थ्य पर ध्यान बनाए रखना होगा. आइए विस्तार से जानते हैं कि सिंह राशि के जातकों का स्वास्थ्य कैसा रहने वाला है. आर्थिक स्थिति कैसी रहेगी. पारिवारिक और प्रेम संबंध कैसे रहेंगे. साथ ही जानेंगे कि किन किन बातों का ख्याल रखना होगा और इस सप्ताह का महाउपाय क्या है. जानेंगे सब लेकिन सबसे पहले बात सेहत की.

सेहत का रखें ख्याल

सिंह राशि के जातकों को इस सप्ताह सेहत का खास ख्याल रखना होगा. स्वास्थ्य से जुड़ी छोटी मोटी दिक्कतें आ सकती है. लेकिन चिंता की बात नहीं है. खुद को फिट रखने की कोशिश रंग लाएगी. हालांकि खान पान के मामले में कुछ बातों का ख्याल रखना होगा. ज्योतिष के अनुसार इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से परहेज करें.

धन के मामलों में मिलेगी सफलता

सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह धन के मामलों में अच्छा रहने वाला है. सप्ताह की शुरुआत से ही धन की स्थिति में सुधार होगा. इसके अलावा सिंह राशि के वैसे जातक जो सरकारी क्षेत्र में कार्यरत हैं उनके लिए यह सप्ताह बेहतर रहने वाला है. सरकार की ओर से लाभ और पुरस्कार प्राप्त होने के योग बन रहे हैं. बिजनेस की क्षेत्र में भी सिंह राशि वालों को सफलता मिलते दिखाई दे रही है. क्योंकि सिंह राशि के जातक इस सप्ताह हर कार्य को नई ऊर्जा और शक्ति के साथ कर पाएंगे.

पारिवारिक और प्रेम संबध

सिंह राशि वालों के परिवार की स्थिति इस सप्ताह ठीक बनी रहेगी. भाई बहन से सहयोग मिल सकता है. अगर बात प्रेम संबंध की करें तो सप्ताह की शुरुआत में खटास हो सकती है. लेकिन सप्ताह के मध्य से चीजें सुधरती जाएंगी. सप्ताह के अंत में यात्रा के योग बन रहे हैं.

महाउपाय

सिंह राशि के जातक तांबे के बर्तन में ही पानी पिएं. ज्योतिष के लिहाज से तांबे के बर्तन में पानी पीना शुभ रहेगा. इसके अलावा पूरे सप्ताह निरंतर केले का दान करते रहें.

 

 

Read more!

RECOMMENDED