साल 2021 लगभग बीतने वाला है और कुछ ही दिनों में दिसंबर का महीना शुरू होने वाला है. ऐसे में सभी के बीच ये उत्सुक्ता रहती है कि साल तो ठीकठाक बीत गया आने वाला महीना कैसा होने वाला है. तो चलिए आपकी इस परेशानी का भी हल निकाल देते हैं और बताते हैं आपको कि आने वाला महीना दिसंबर आपके लिए कैसा होने वाला है क्योंकि अंत भला तो सब भला. बताते हैं आपको वृषभ राशि (Tauras Horoscope December 2021) के जातकों के लिए कैसा होने वाला है दिसंबर.
कैसा रहेगा करियर?
करियर के लिहाज से दिसंबर का महीना वृषभ राशि के जातकों को मिला जुला लेकिन अच्छा परिणाम देने वाला होगा. खासतौर से महीने के पहले सप्ताह की शुरुआत थोड़ी प्रतिकूल हो सकती है. इस दौरान जहां आपके राशि स्वामी शुक्र आपके अष्टम भाव में होंगे, वहीं मंगल भी इस दौरान आपके छठे भाव को प्रभावित करेंगे. इससे वजह से हो सकता आपको कुछ मानसिक तनाव और चिंता का सामना करना पड़े. इस वजह से आप बीच-बीच में आत्मविश्वास की भी कमी महसूस कर सकते हैं. ये भी हो सकता है कि आपके सहकर्मी के साथ आपका झगड़ा हो जाए.
आर्थिक स्थिति
वृषभ राशि के आर्थिक जीवन को देखें तो, यह समय आपके लिए सामान्य ही रहने वाला है. दिसंबर के पहले सप्ताह में मंगल देव आपके छठे भाव से होते हुए सप्तम भाव में विराजमान होंगे, जिससे आपके आर्थिक जीवन में सकारात्मकता आएगी.अगर कोर्ट-कचहरी में आपका कोई मामला फंसा है, तो आपको उसमें सफलता मिलेगी. इसके साथ ही आपको कोई पैतृक संपति मिलने की संभावना बन रही है. शेयर बाजार में अगर पैसा लगाते हैं तो ये समय आपके लिए काफी अनुकूल है, इंवेस्ट करने से आपको लाभ होगा. इसके अलावा आप अपने जीवनसाथी पर अपनी आय का एक बड़ा हिस्सा खर्च कर सकते हैं, जिससे हो सकता है आपका बजट भी प्रभावित हो सकता है.
कैसा रहेगा स्वास्थ्य?
स्वास्थ्य के लिहाज से दिसंबर का महीना आपके लिए सामान्य ही रहने वाला है. इस माह के पहले सप्ताह में आपकी राशि के स्वामी शुक्र का अष्टम भाव में विराजमान होने से सेहत से जुड़ी कुछ समस्या उत्पन्न कर सकता है. मंगल के छठे भाव में उपस्थित होने से आपको एक स्वस्थ जीवन जीने और खुद को फिट रखने के लिए आपको थोड़ा प्रयास करना होगा जरूरी है कि इसके लिए आप नियमित व्यायाम करें और अपनी खाने की आदत को सुधारें इसलिए जरूरी है कि आप अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें. नियमित रूप से तरल पदार्थ लेते रहें और भरपूर पानी का सेवन करें.
कैसे रहेंगे प्रेम संबंध?
प्रेम संबंधों में वृषभ राशि के जातक दिसंबर माह में अधिक प्रेम और रोमांच की अनुभूति करेंगे. पंचम भाव के स्वामी बुध की स्थिति, इस पूरे ही माह मजबूत होगी, जिस वजह से उनके जीवन में मधुरता बनी रहेगी. रिश्ते और मजबूत होंगे और आगे बढ़ेंगे.हालांकि बावजूद इसके कभी-कभी आपके स्वभाव में थोड़ा अधिक असुरक्षा और कठोरता उत्पन्न हो सकती है, जिससे बीच-बीच में रिश्तों में तकरार आने की संभावना दिखाई दे रही है.
वहीं इस साल आपका विवाह योग भी बन रहा है, तो संभव है कि आप शादी के बंधन में बंध जाएं या आपकी शादी तय हो जाए. शादीशुदा जातकों की बात करें तो, दिसंबर के पहले सप्ताह की शुरुआत में आपके जीवन साथी को स्वास्थ्य हानि संभव है, जिससे आपकी भी चिंताओं में वृद्धि होगी.
क्या करें उपाय?
शुक्र को अच्छा करने के लिए प्रतिदिन शुक्र देव के मंत्रों का जप करें. साथ ही सोमवार के दिन चीनी, चावल, दूध, आदि सफेद वस्तुओं का दान करें और किसी जरूरी काम पर निकलने से पहले रोजाना लक्ष्मी जी की पूजा करें.