Taurus Monthly Horoscope January 2026: आर्थिक स्थिति रहेगी अच्छी, सेहत का रखें ध्यान, जानें वृषभ राशि के लिए कैसा रहेगा साल 2026 का जनवरी महीना? 

Vrishabha Masik Rashifal January 2026: वृषभ राशि के जातकों को साल 2026 का पहला महीना जनवरी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. किसी भी काम में कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलेगी. वृषभ राशि वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, बस अपने खर्चों पर नियंत्रण रखें. 

Taurus Monthly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:25 PM IST

वृषभ राशि के जातकों के लिए नए साल 2026 का पहला महीना जनवरी मिलाजुला रहेगा. इस महीने वृषभ राशि वालों का भाग्य उतना साथ नहीं देगा. इससे हर कार्य में सफलता मिलने में थोड़ी परेशानी होगी. ऐसे में आपको कोई भी काम पूरी ईमानदारी से करना होगा. इस सप्ताह आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. कई स्रोतों से धन का आगमन होगा लेकिन फिर भी अपने खर्चों पर नियंत्रण जरूर रखें. यदि आप बिना सोचे-समझे पैसे खर्च करेंगे तो आपको परेशानी हो सकती है. इस सप्ताह वृषभ राशि वालों की धार्मिक कार्यों में मन काफी लगेगा. 

कैसा रहेगा करियर 
वृषभ राशि वालों के करियर की दृष्टि से जनवरी का महीना काफी उतार-चढ़ाव भरा रहेगा. राहु पूरे जनवरी महीने में दशम भाव में विराजमान रहेंगे, जो आपके अंदर निरंकुशता बढ़ाएंगे. आप अपने आप को सबसे ऊपर समझने की भूल कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको परेशानी हो सकती है. बृहस्पति देव दूसरे भाव से दशम भाव को देखेंगे, जो आपको सही निर्णय लेने में मदद करेंगे लेकिन अति आत्मविश्वास से आपको बचना होगा. इस महीने आपके लिए अच्छी बात है कि जो भी काम अन्य लोगों के लिए मुश्किल होगा, उसके आप जल्दी पूरा कर देंगे. इससे ऑफिस में आपकी साख में बढ़ोतरी होगी. आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होंगे. 

छठे भाव के स्वामी शुक्र जनवरी महीने के आरंभ में सूर्य, मंगल और बुध के साथ अष्टम भाव में होंगे. इससे नौकरी में आपके सामने कुछ समस्या आ सकती है लेकिन 13 जनवरी को वह नवम भाव में चले जाएंगे. इससे नई नौकरी मिलने के योग बन सकते हैं. इतना ही नहीं मनचाही जगह पर नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति भी बन सकती है. भाग्य आपका साथ देने लगेगा, रुके हुए काम चलने लगेंगे. व्यापार में सफलता मिलेगी. वैसी परियोजनाएं जो किसी न किसी कारण से पूरी नहीं हो पाई थी या बीच में अटक गई थी, वो फिर से शुरू हो जाएंगी. ऐसा होने पर व्यापार में आपको सफलता मिलेगी. 

अपने खर्चों पर रखें नियंत्रण 
वृषभ राशि वालों को इस महीने कई स्रोतों से धन का आगमन होगा फिर भी अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना होगा. यदि आप ऐसा नहीं करेंगे तो आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हालांकि दूसरे भाव में पूरे महीने बृहस्पति महाराज का बैठना और शनि महाराज का एकादश भाव में पूरे महीने बैठना आपको आर्थिक रूप से परेशान तो नहीं होने देगा और कहीं न कहीं से धन की आवक होने की स्थिति बनती रहेगी. इस महीने के शुरू में आपको आचान गुप्त धन की प्राप्ति के योग बन रहे हैं. इतना ही नहीं कही यदि आपका धन अटका हुआ था तो वह भी इस महीने मिल सकता है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी और अच्छी हो जाएगी. इस महीने कोई भी नया निवेश घर के बड़े-बुजुर्गों से सलाह लेकर ही शुरू करें. यदि आप पैसे सोच-समझ कर निवेश नहीं करेंगे तो आपको धन हानि होने के योग बन सकते हैं.

हो सकती हैं ये समस्याएं
वृषभ राशि वालों को साल 2026 के पहले महीने जनवरी में अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखना होगा. क्योंकि इस महीने आपकी राशि के स्वामी शुक्र महाराज मंगल, बुध और सूर्य के साथ महीने की शुरुआत में ही अष्टम भाव में विराजमान होंगे और उन पर शनि और बृहस्पति की दृष्टियां भी होंगी. इससे स्वास्थ्य समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं. पेट से जुड़ी कोई समस्या या कुछ गुप्त समस्याएं भी परेशान कर सकती हैं. आपको सर्दी-जुकाम और बुखार जैसी बीमारियां कुछ परेशान कर सकती हैं. हालांकि 17 जनवरी के बाद यह परेशानी दूर हो जाएगी. आपका स्वास्थ्य अच्छा हो जाएगा. इस सप्ताह अपनी सेहत को लेकर लापरवाही न बरतें. बाहर का खाना खाने से बचें. घर में कम तेल और मसाले में बनाया खाना ही खाएं. हर दिन योग और व्यायाम करें. 

कैसा रहेगा प्रेम और वैवाहिक जीवन 
जनवरी महीने में यदि वृषभ राशि वालों के लव लाइफ की बात करें तो शनि महाराज की दृष्टि पूरे महीने पंचम भाव पर रहेगी और पंचम भाव के स्वामी शुक्र महाराज के साथ अष्टम भाव में विराजमान रहेंगे, जो आपके प्रेम संबंधों को प्रगाढ़ बनाएंगे. आप इस महीने अपने लव पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. वृषभ राशि के वैसे जातक जो शादीशुदा हैं, उनका वैवाहिक जीवन जनवरी महीने में अच्छा रहेगा. नए साल का पहला महीना आपके रिश्तों में एक नई ऊर्जा भर सकता है.

किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. हर शुक्रवार को श्री सूक्त का पाठ करें. 
2. ओपल रत्न धारण करें. इससे सुख-संपत्ति में वृद्धि होगी और सेहत अच्छी रहेगी. 
3. हर बुधवार को श्री राधाकृष्ण जी की उपासना करें और उन्हें बांसुरी भेंट करें.
4. हर शनिवार को प्रातः काल में किसी मंदिर की सीढ़ियों की साफ-सफाई करें. 

 

Read more!

RECOMMENDED