Taurus Monthly Horoscope may 2023: वृषभ राशि वालों को मई महीने में पैसे कमाने में होगी थोड़ी परेशानी, स्वास्थ्य का रखें विशेष ख्याल

वृषभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना उतना फलदायी नहीं रहेगा. करियर में परेशानी आ सकती है. यदि आप मई में प्रेम विवाह करना चाह रहे हैं तो रास्ते में कई बाधाएं मिल सकती हैं. आइए जानते हैं मासिक राशिफल कैसा रहेगा. 

वृषभ राशि
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • कड़ी मेहनत के बाद भी फल देरी से मिलेगा
  • नौकरी में हो सकता है आपका अनचाहा ट्रांसफर 

वृषभ का राशिफल मई 2023: वृषभ राशि के जातकों के लिए मई का महीना उतना लाभदायी नहीं रहेगा. आर्थिक तंगी आ सकती है इसलिए सोच-समझकर रुपए खर्च करें. अपने स्वास्थ्य का भी विशेष ख्याल रखें. जानिए इस महीने में आपका जीवन कैसे रहेगा, आपके परिवार, व्यावसायिक जीवन, स्वास्थ्य, प्रेम संबंध में क्या कुछ होगा?

शनिदेव लेकर आएंगे चुनौतियां
शनिदेव 10वें घर में हैं और 10वां घर करियर का होता है. शनिदेव हमेशा नई चुनौतियों को लाते हैं. इसलिए मई में वृषभ राशि के लोगों को अपनी चीजों को पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी. इसी महीने के अगले भाग में बृहस्पति, राहु, सूर्य और बुध 12वें घर में प्रवेश करेंगे और इसी के प्रभाव के कारण राशि के जातकों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ेगा, जैसे करियर में लाभ होने में थोड़ा विलंब होना, कड़ी मेहनत करने के बाद भी फल का देरी से मिलना साथ ही आपकी नौकरी में आपका अनचाहा ट्रांसफर भी हो सकता है. इस राशि के लोग जो व्यवस्याय में हैं, उनके लिए ये महीना ज्यादा अच्छा नहीं रहेगा. 

15 तारीख के बाद खर्चे बढ़ने की संभावना
आर्थिक तौर पर बात की जाए तो वृषभ राशि के जातकों के लिए ये महीना थोड़ा मुश्किल रह सकता है, पैसों के मामले में आपको तंगी का सामना करना पड़ सकता है. इस महीने की 15 तारीख के बाद आपके खर्चे बढ़ने की संभावनाएं हैं, क्योंकि सूर्य और राहु 12वें घर में हैं और साथ ही 22 अप्रैल 2023 से बृहस्पति भी 12वें घर में गोचर कर रहे हैं. 12वें घर में सूर्य, राहु, बृहस्पति और बुध के एक साथ होने के कारण आपके धन लाभ में देरी की संभवानाएं हैं और पैसों को लेकर आपका काम ऊपर-नीचे बना रहेगा. वो लोग जो व्यव्यसाय में हैं. उनके लिए धन लाभ की कम संभावना है.

सेहत पर करने पड़ सकते हैं रुपए खर्च
इस महीने वृष राशि के लोगों का स्वास्थ्य सामान्य तौर पर चलेगा, लेकिन 12वें घर में बृहस्पति और राहु के प्रभाव से स्थितियां थोड़ी मुश्किल हो सकती हैं. 15 तारीख तक सूर्य 12वें घर में होंगे, लेकिन इसके बाद सूर्य पहले घर में प्रवेश करेंगे. इनके प्रभाव से आप चिंताओं से घिरे रह सकते हैं. 10वें घर में शनि के होने से आपको थोड़ी बहुत ऊर्जा मिलती रहेगी, लेकिन शनि का प्रभाव चौथे घर में भी पडे़गा और इसी कारण आपको आराम मिलने में दिक्कतें आने की संभावना है. मून साइन के लिहाज चौथे घर में शनि के प्रभाव के कारण आपको अपने बड़ों की सेहत को लेकर कुछ खर्चे करने पड़ सकते हैं. अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखें.

प्रेम व वैवाहिक संबंध
वृष राशि वालों के लिए प्रेम के संबंध में भी ये महीना कुछ ज्यादा खास नहीं रहने वाला है, क्योंकि आपको प्रेम के रास्ते में कई बाधाएं मिल सकती हैं. जीवनसाथी से अनबन और कम तालमेल की परेशानी भी आ सकती है. इस महीने में प्रेम संबंधों में कुछ बेहतर होने की कम संभावनाएं हैं. 12वें घर में राहु और बृहस्पति के होने से वृष राशि वालों को प्रेम के संबंध में परेशानियां आने की संभावना है. वे लोग जो इस महीने शादी की योजना बना रहे हैं, उनके लिए भी ये फैसला ज्यादा कारगर साबित नहीं होगा. वे जातक जो पहले से शादीशुदा हैं, उनके लिए इस महीने में थोड़ी बहुत दिक्कतें आ सकती हैं.

पारिवारिक रिश्तों को बनाए रखें
वृष राशि के जातकों के लिए पारिवारिक रिश्तों के मामले में यह महीना थोड़ा ऊपर-नीचे रहने की उम्मीद है. 12वें घर में बृहस्पति, राहु, सूर्य और बुध के एक साथ होने के कारण स्थिति ऐसी होगी. परिवार में जमीन जायदाद को लेकर जो भी विवाद है, उसमें कई तरह की शंकाएं पैदा हो सकती हैं. परिवार के लोगों को काफी समझदारी और सूझ-बूझ से एक साथ रह कर चलना होगा, जिससे परिवार में शांति और प्रेम बना रहे. ऐसा भी हो सकता है की परिवार में कई ऐसी बात को लेकर विवाद हो जाए, जिसका कोई अर्थ ही नहीं है. इसलिए पारिवार के सभी लोगों को साथ लेकर चलना होगा.

उपाय
1. रोजाना ऊँ दुर्गाय नम: का 108 बार जाप करें.
2. राहु के लिए शनिवार के दिन हवन और यज्ञ करें.
3. रोजाना 24 बार ऊँ शुकराय नम: का जाप करें.


 

Read more!

RECOMMENDED