Taurus Weekly Horoscope 03-09 October 2022 वृषभ साप्ताहिक राशिफल: वृषभ राशि के लोग 20 अप्रैल से 20 मई के बीच पैदा होते हैं. वृष राशि वालों के लिए आने वाला सप्ताह कैसा रहेगा और कौन-कौन सी परेशानियां पेश आएंगी .. और इन परेशानियों को दूर कैसे किया जा सकता है इस आर्टिकल में बता रहे हैं.
वृषभ राशि
सप्ताह की शुरुआत में रुके हुए काम पूरे होंगे. आपके चाहने वाले आपसे खुश होंगे. सप्ताह के मध्य में आपको काम में तरक्की मिल सकती है. वहीं ऑफिस में आपको अधिकारियों और सहकर्मियों से मदद मिलेगा. व्यापार/नौकरी में बेहतर मौके मिलेंगे. इस समय आपकी इच्छा पूरी होगी.
इस हफ्ते की गई लंबी यात्राएं सुखद होने के साथ कामयाब भी होंगी. किसी रुके हुए काम के आरंभ की खुशी होगी. वहीं कोई खास फैसला लेने से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें. मधुर स्वभाव से जय जयकार होगी.
हफ्ते के मध्य में प्रभाव और लाभ दोनों में बढ़ोत्तरी होगी. परिवार का सुख मिलेगा. विवेकपूर्ण आचरण से फायदे की उम्मीद है. नेतृत्व का अवसर मिलेगा. आपके बॉस का विश्वास बढ़ेगा. माता पिता भी सहयोग करेंगे. अनावश्यक टीका-टिप्पणी से दूर रहें.
धन के मामलों में मिलेगी सफलता
वृषभ राशि के जातकों पर इस सप्ताह पैसों की बारिश होगी. सप्ताह की शुरुआत से ही धन की स्थिति में सुधार होगा. बिजनेस की क्षेत्र में भी वृषभ राशि वालों को फायदा होगा.
पारिवारिक और प्रेम संबध
वृषभ राशि वालों के परिवार की स्थिति इस हफ्ते अच्छी रहेगी.प्रेम संबंध भी अच्छे रहेंगे.
शुभ रंग- नीला
शुभ अंक-6,8