Libra Weekly Horoscope 2022: इस सप्ताह बन रहा धन कमाने का योग, पुराना काम टालने के बजाय उसे इसी हफ्ते निपटा लें

Libra weekly horoscope: इस सप्ताह आप रचनात्मक विचारों से भरे रहेंगे. इस सप्ताह धन कमाने के योग बन रहे हैं. प्रेमी जोड़े रिश्तों में गलतफहमियों को जगह न दें, नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं.

tula saptahik rashifal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • इस सप्ताह आप रचनात्मक विचारों से भरे रहेंगे.
  • इस सप्ताह धन कमाने के योग बन रहे हैं. 
  • मानसिक दबाव आपको मामूली रूप से बेचैन करेगा.

इस सप्ताह तुला राशि वालों का भाग्योदय होगा. दशम भाव में मंगल की पूर्ण दृष्टि होने से इस सप्ताह आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे. इस सप्ताह आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा. हालांकि बात करते समय वाणी पर संयम रखें. इस सप्ताह आपको यह अहसास होगा कि अगर आपका स्वास्थ्य अच्छा है, तो जीवन के हर पहलू का आनंद लिया जा सकता है.

करियर और नौकरी

इस राशि के छात्रों को इस सप्ताह पढ़ाई में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. इस सप्ताह आप रचनात्मक विचारों से भरे रहेंगे. हालांकि पेपर पर साइन करने से पहले आपको यह भी सलाह दी जाती है कि आप उन्हें आराम से पढ़ लें. इस सप्ताह कोई पुराना काम टालने के बजाय उसे पूरा करने की कोशिश करें. सप्तम भाव में राहु के विराजमान होने के कारण यदि आप साझेदारी में व्यापार करते हैं तो इस सप्ताह आपको लगेगा कि आपका साथी अपना वादा नहीं निभा रहा है. सॉफ्टवेयर से संबंधित जॉब करने वालों को यह हफ्ता अच्छा है.

आर्थिक स्थिति

अपनी बुद्धि का इस्तेमाल करके इस सप्ताह धन कमाने के योग बन रहे हैं. आप इस हफ्ते आपने आनंद के लिए काफी पैसा खर्च कर सकते हैं. इस सप्ताह में तुला राशि के जातकों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. घर पर मेहमानों का आना-जाना लगा रहेगा. नए व्यापारिक संबंध बनेंगे. 

प्रेम संबंध

सप्तम भाव में मंगल और राहु की उपस्थिति होने से विवाहित जातकों के जीवन में मुश्किल रहेगी. हालांकि वाणी पर संयम रखने से स्थिति नियंत्रण में रह सकती है. पंचम भाव में शनि के होने से आपस में गलतफहमियां बढ़ेंगी. प्रेमी जोड़े रिश्तों में गलतफहमियों को जगह न दें, नहीं तो रिश्ते टूट सकते हैं. पार्टनर के साथ तालमेल बढ़ाने की कोशिश करें. भविष्य में आपको इसके अच्छे परिणाण मिल सकते हैं. 

सेहत

नवम भाव में सूर्य की उपस्थिति से माह के पहले हफ्ते में स्वास्थ्य में सुधार होगा. गुप्त रोग संबंधी परेशानियों से निजात मिलेगी. मानसिक दबाव आपको मामूली रूप से बेचैन करेगा. बारिश के बाद बदलते मौसम की वजह से आपको गले की समस्या हो सकती है. ठंडी वस्‍तुओं का सेवन करने से बचें.

ये भी पढ़ें

 

Read more!

RECOMMENDED