Virgo Weekly Horoscope 19-25 January 2026: लोगों पर भरोसा करना पड़ सकता है भारी! कन्या राशि के जातक रहें सतर्क, इस हफ्ते इन गलतियों को करने से बचें

ये सप्ताह कन्या राशि के जातकों के लिए संकट से भरा है. लोगों पर भरोसा करना आपके लिए भारी पड़ सकता है.

Virgo Weekly Horoscope 19 to 25 January 2026
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 17 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • जातकों के लिए ये हफ्ता संकट से है भरा
  • भूल कर भी न करें ये काम

यह सप्ताह कन्या राशि के जातकों के से सावधानी और समझदारी की मांग करता है. लोगों पर जरूरत से ज्यादा भरोसा करना इस समय नुकसानदायक साबित हो सकता है. भावनाओं में बहकर लिए गए फैसले बाद में तनाव का कारण बन सकते हैं. इसलिए हर बात को परखने के बाद ही आगे बढ़ना आपके लिए बेहतर रहेगा.

कामकाज में क्या न करें
इस सप्ताह ऑफिस या बिजनेस में किसी की बातों पर आंख बंद कर भरोसा न करें. खासतौर पर पैसों, दस्तावेज या जिम्मेदारियों से जुड़े मामलों में सतर्क रहें. बिना जांचे परखे कोई समझौता करना या किसी की गारंटी लेना आपको मुश्किल में डाल सकता है. अपने काम पर फोकस रखें और दूसरों की गलतियों की जिम्मेदारी खुद पर न लें.

आर्थिक मामलों में बरतें सावधानी
धन से जुड़े फैसलों में जल्दबाजी से बचें. किसी को उधार देना या कहीं इंवेस्ट करना फिलहाल टालना ही बेहतर होगा. कोई बड़ा पौसों से जूड़ा खर्च अगर जरूरी न हो, तो उसे कुछ समय के लिए टाल दें. आर्थिक नुकसान मानसिक दबाव को बढ़ा सकता है, इसलिए सोच समझ कर फैसले लें.

रिश्तों में क्या न करें
हर किसी को खुश करने की कोशिश न करें या हर किसी को ज्यादा प्राथमिकता न दें. इस सप्ताह आपको अपनी सीमाएं तय करनी होगी. दूसरों की बातों को इस हफ्ता अपने दिल पर न लें. किसी की कही बात आपको मानसिक रूप से परेशान कर सकती है. वहीं ऐसे लोगों को प्रतिक्रिया देने से बचें ताकि मेंटल हेल्थ सही बना रहे. लोगों से स्पष्ट संवाद रखें, लेकिन भावनात्मक रूप से खुद को कमजोर न होने दें या उनसे न जुड़ें.

तनाव से कैसे बचें 
मानसिक तनाव से बचना इस सप्ताह आपके लिए सबसे जरूरी है. जरूरत से ज्यादा काम का प्रेशर न लें. मानसिक स्वास्थ्य सही रखने के उपाय.

  • रोज 10 मिनट लोम-विलोम का अभ्यास करें 
  • मोबाइल और सोशल मीडिया से थोड़ी दूरी बनाए रखें 
  • रात में पूरी नींद लें
  • दिन में एक बार खुद के लिए समय निकालें
  • मन को शांत करने के लिए संगीत या ध्यान का सहारा लें 

सप्ताह की सलाह
हर किसी पर भरोसा करने के बजाय इस सप्ताह खुद पर भरोसा रखें. अपनी मानसिक शांति को प्राथमिकता दें. यही संतुलन आपको इस सप्ताह आपके दिमाग को शांत रखने में मदद करेगी. 

 

ये भी पढ़ें

Read more!

RECOMMENDED