Taurus Weekly Horoscope 29 September-5 October 2025: वृषभ राशि वालों को इस सप्ताह नौकरी और व्यवसाय में मिलेगी सफलता, कई स्रोतों से धन का होगा आगमन, सेहत रहेगा उत्तम 

Taurus Saptahik Rashifal: वृषभ राशि के जातकों के ऊपर इस सप्ताह मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी. इससे धन की कमी नहीं होगी. बस किसी को भी पैसे उधार न दें. इस सप्ताह नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलेगी. कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने का योग है. 

Taurus Weekly Horoscope
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 27 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:16 AM IST
  • इस सप्ताह किसी को पैसे न दें उधार
  • कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने का है योग 

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह (29 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025) काफी अच्छा रहेगा. इस सप्ताह भाग्य पूरा साथ देगा. मेहनत और धैर्य से किए गए प्रयास सफल रहेंगे. इस सप्ताह नौकरी और व्यवसाय में तरक्की मिलेगी. कई स्रोतों से धन की प्राप्ति होगी. कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने का योग बन रहा है. 

सेहत रहेगा अच्छा 
आपकी चंद्र राशि के ग्यारहवें भाव में शनि देव विराजमान होंगे और ऐसे में ये सप्ताह वैसे तो स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा है, लेकिन आपका किसी भी बात पर अत्यधिक सोचना, आपको मानसिक तनाव दे सकता है. इसलिए अपनी इस आदत में आप कुछ सुधार करने का प्रयास करेंगे, जिसमें आपको सप्ताह के अंत तक सफलता मिलने के योग भी बन सकेंगे. इस सप्ताह बाहर का खाना खाने से बचें. हर दिन नियमित रूप से योग और व्यायाम करें.

...तो नहीं मिलेगा वापस पैसा
 इस सप्ताह आपके पास पैसे खूब आएंगे. ऐसे में आपका कोई करीबी आप से उधार मांग सकता है. ऐसे हर व्यक्ति को नजरअंदाज करना ही आपके लिए बेहतर रहेगा. अन्यथा संभव है कि आपका उधार दिया पैसा आपको वापस न मिलें, जिससे आपको बाद में पछताना पड़ेगा. 

पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा
यदि आपके माता-पिता का स्वास्थ्य प्रभावित था तो, उसमें इस सप्ताह सुधार आने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है. इससे इस पूरे ही सप्ताह, आपका पारिवारिक जीवन काफी हद तक अच्छा रहेगा. मित्रों और सहयोगियों के साथ मेल-जोल बढ़ेगा. प्रेम संबंधों में नजदीकियां और रोमांस बढ़ेगा. 

इच्छानुसार स्थानांतरण या नौकरी में अच्छा बदलाव मिलने की संभावना
आपकी राशि में अधिकतम ग्रहों की स्थिति बताती है कि इस अवधि में आप में से कुछ को अपनी इच्छानुसार स्थानांतरण या नौकरी में अच्छा बदलाव मिलने की संभावना है. हालांकि इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने वरिष्ठ अधिकारियों से अपने संबंध बेहतर करके चलना होगा. इस सप्ताह व्यवसाय में भी तरक्की मिलेगी. इस सप्ताह आप कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं. 

विद्यार्थियों को मिलेगी सफलता 
इस सप्ताह का समय काल, आपकी राशि के जातकों के लिए शिक्षा से जुड़े मामलों में अच्छे फल लेकर आएगा. लेकिन बावजूद इसके आप खुद को अपने आराम के क्षेत्र तक इस कदर सीमित कर लेंगे कि छोटी-मोटी कुछ चुनौतियों का सामना करना भी आपको बहुत बड़ा काम लगने लगेगा. इसलिए आपके लिए बेहतर यही होगा कि खुद को आराम के क्षेत्र से जल्द से जल्द निकालते हुए, अपनी शिक्षा के प्रति अपना ध्यान केंद्रित रखने का प्रयास करें. ईमानदारी से पढ़ाई करने पर सफलता अवश्य मिलेगी.

उपाय: किसी भी समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रतिदिन ॐ भार्गवाय नमः का 33 बार जाप करें. इस सप्ताह शुभ अंक 29, 30, 03, शुभ रंग बैंगनी, हरा और क्रीम, शुभ दिन शुक्रवार, बुधवार और शनिवार है.

 

Read more!

RECOMMENDED