वृषभ राशि के जातकों का ये हफ्ता मिलाजुला रहने वाला है. हफ्ते की शुरूआत में जातकों को अपने काम में कामयाबी पाने के लिए अतिरिक्त परिश्रम के साथ ज्यादा कोशिशें करने की जरूरत होगी. इस हफ्ते के दौरान जातकों को जमीन जायदाद से जुड़े विवादों को दूर करने के लिए भागदौड़ करने की जरूरत पड़ सकती है.
सप्ताह के मध्य में कामकाज के सिलसिले लंबी या छोटी दूरी यात्रा करनी पड़ सकती है. आपको इस यात्रा से काम में कामयाबी भी मिलेगी. इस दौरान आपको अपने दोस्तों की तरफ से मदद भी मिलेगी.विदेश से जुड़े काम करने वालों के लिए भी यह समय शुभ और लाभप्रद साबित होगा. इसी हफ्ते किसी अपने के साथ संबध भी सुधानरने का सही समय है.
प्रेम संबंध में सोच-समझ कर आगे बढ़ें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी करने से बचें. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
ये हफ्ता जातकों के सेहत के लिहाज से भी थोड़ा बेहतर रहने वाला है. समय निकाल कर पार्क में व्यायाम या योग, और सुबह और शाम लगभग 30 मिनट तक नियमित रूप से टहलें . इस पूरे सप्ताह गैरजरूरी खर्च आपकी आर्थिक स्थिति को बहुत खराब कर सकता है, इसलिए कम खर्च करें . संभावना है कि इस सप्ताह घर के किसी सदस्य की सलाह आपको अतिरिक्त धन कमाने में मदद करेगी.
उपाय: प्रतिदिन स्फटिक से बने शिवलिंग की सफेद चंदन से पूजा और शिव चालीसा का पाठ करें.