वृश्चिक साप्ताहिक राशिफल: वृश्चिक राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह काफी बेहतरीन रहने वाला है. इस सप्ताह आप नौकरी या कारोबार में बड़े निर्णय ले सकते हैं. इसके साथ ही परिवार का सहयोग मिलेगा. धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. इस समय दूर स्थान या विदेश से कोई अवसर मिल सकता है. सप्ताह की शुरुआत में थोड़ा व्यस्त रह सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: वृश्चिक राशि के जातकों को इस सप्ताह धन की स्थिति अच्छी बनी रहेगी. आर्थिक मामलों में पकड़ मजबूत होंगी. आर्थिक परेशानी फिलहाल आपको परेशान करेगी. बचत करने के लिए आपको कमाई जारी रखनी होगी. इस सप्ताह आपको परिवार के सदस्य की मदद से धन का लाभ होगा. जिसके चलते आपका मन प्रसन्न रहेगा. साथ ही आप उन पर खुलकर खर्च करेंगे और तोहफे खरीदते नजर आएंगे.
स्वास्थ्य स्थिति: इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. जिसके चलते आप ऊर्जावान रहेंगे. अगर आपकी पिछले सप्ताह सेहत अच्छी नहीं रही हों तो उसमें सुधार होता जाएगा. हालांकि इस सप्ताह आप अपने सेहत का ध्यान रखें.
पारिवारिक स्थिति: इस सप्ताह आप रिश्तों के मामलों में सावधानी रखें. इस सप्ताह आपको परिवार का सहयोग मिलेगा. जिससे आपका परिवार से लगाव और भी बढ़ जाएगा. अपने बड़ों की सलाह जरूर सुने. उससे आपको लाभ होगा. प्रेम संबंध की स्थिति अच्छी रहेगी. साथ ही आपके हक में होती जाएगी.
करियर स्थिति: इस सप्ताह आप अपने शत्रुओं से सावधान रहें. वह आपकी कमजोरी का फायदा उठा सकते हैं. आपको करियर में आगे बढ़ने में बाधाएं उतपन्न कर सकते हैं. जिससे आप किसी बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं. इसके बावजूद दूर स्थान या विदेश से कोई अवसर मिल सकता है. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र पूरे मन से पढाई करते रहें. जल्द ही इसका परिणाम मिलेगा.