Shukra Grah: शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर जीवन से सुख-चैन हो सकता है समाप्त, आपको घेर सकती हैं ये बीमारियां, जानिए असुरों के गुरु को कुंडली में मजबूत करने के उपाय 

Shukra Grah Upay: ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव और विलासिता का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र की कमजोर स्थिति आपके जीवन से सुख-चैन को समाप्त कर सकता है. आपको मधुमेह, आंखों की समस्याएं सहित कई बीमारियां अपनी गिरफ्त में ले सकती हैं. आइए जानते हैं शुक्र ग्रह की किस समस्या का क्या है समाधान?

Shukra Grah Upay
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:02 PM IST

ज्योतिष में शुक्र ग्रह को धन, वैभव और विलासिता का कारक माना जाता है. कुंडली में शुक्र की मजबूत स्थिति से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है लेकिन कमजोर स्थिति से काफी परेशानी आती है. ज्योतिषाचार्य शैलेंद्र पांडेय ने शुक्र ग्रह के कमजोर होने पर आने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि असुरों के गुरु शुक्र ग्रह के नकारात्मक प्रभाव जीवन में सुख-चैन को समाप्त कर सकते हैं. विवाह और वैवाहिक जीवन में समस्याएं हो सकती हैं. मूत्र विकार, मधुमेह, आंखों की समस्याएं, यौन रोग और व्यक्तित्व में नकारात्मकता जैसी समस्याएं शुक्र के कमजोर होने पर हो सकती हैं. इन समस्याओं के समाधान के लिए कुछ उपाय बताए गए हैं. 

करें ये उपाय... शुक्र नहीं करेंगे परेशान 
1. शयन कक्ष को साफ-सुथरा रखें.
2. स्नान के बाद हल्की सुगंध लगाएं.
3. शुक्रवार को चांदी का छल्ला धारण करें.
4. सफेद मिठाई का दान करें.
5. महिलाओं के साथ अच्छे संबंध बनाए रखें.
6. भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें.
7. लक्ष्मी नारायण हृदय स्रोत का पाठ करें.
8. संयुक्त रूप से भगवान शिव और मां पार्वती की उपासना करें.
9. नित्य प्रातः उगते हुए सूर्य को जल चढ़ाएं. सूर्य की रोशनी का सेवन जरूर करें.
10. नियमित रूप से शाम को शुक्र के मंत्र ॐ शुं शुक्राय नमः का जाप करें. 
11. दोपहर के भोजन में दही का प्रयोग जरूर करें. 
12. सफेद रंग का ओपल जरूर धारण करें, हीरा धारण करने से बचें. 
13. प्रातः जल्दी उठने का अभ्यास करें. 
14. सफेद रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें.
15. जल में गुलाब जल डालकर स्नान करें.
16. अंगुलियों के नाखून बड़े न रखें. 

उपासना और अन्य उपाय
रात के समय ध्यान और उपासना करें. सफेद चंदन का तिलक लगाएं और सप्ताह में एक बार देवी मंदिर में दर्शन करें. क्रीम रंग का रूमाल रखें और सफेद इसफटिक की माला धारण करें. इन उपायों से शुक्र बलवान होता है और जीवन में खुशियां आती हैं.

 

Read more!

RECOMMENDED