scorecardresearch

Dev Guru Brihaspati: देव गुरु बृहस्पति की कैसे मिलेगी कृपा? ज्योतिषाचार्य से जानिए ये तीन खास उपाय, जीवन में सुख-समृद्धि और सफलता होगी प्राप्त  

देव गुरु बृहस्पति की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है. हल्दी, केसर और केले के पौधे से जुड़े ज्योतिषीय उपाय आपके जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?

Dev Guru Brihaspati Dev Guru Brihaspati

देव गुरु बृहस्पति की कृपा से जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है. ज्योतिष शास्त्र में देव गुरु बृहस्पति की कृपा पाने के अद्भुत उपायों पर चर्चा की गई. हल्दी, केसर और केले के पौधे से जुड़े ज्योतिषीय उपायों के माध्यम से जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के तरीके बताए गए. आइए इन उपायों को विस्तार से समझते हैं.

हल्दी: बृहस्पति को मजबूत करने का चमत्कारी उपाय
हल्दी को ज्योतिष में बृहस्पति ग्रह से जोड़ा गया है. यह न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि इसके दैवीय गुण जीवन में शुभता लाते हैं. ज्योतिषीय विशेषज्ञों के अनुसार, हल्दी का प्रयोग खाने, लगाने और नहाने में करने से बृहस्पति की स्थिति मजबूत होती है. गांठ वाली पीली हल्दी को पीले धागे में बांधकर पहनने से यह पुखराज की तरह काम करती है. विवाह में बाधा हो या जीवन में आलस्य, हल्दी से जुड़े उपाय जैसे स्नान के पानी में हल्दी मिलाना, सूर्य को हल्दी जल अर्पित करना और हल्दी का तिलक लगाना जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं.

केसर: बृहस्पति की कृपा पाने का दिव्य उपाय
केसर को ज्योतिष में बृहस्पति का प्रतीक माना गया है. यह न केवल पूजा-पाठ में उपयोगी है, बल्कि स्वास्थ्य और तंत्र में भी इसका विशेष महत्व है. केसर का तिलक लगाने से बृहस्पति की समस्याएं दूर होती हैं. दूध में केसर मिलाकर पीने से बुद्धि और ज्ञान बढ़ता है. ज्योतिषीय विशेषज्ञों के अनुसार, बृहस्पतिवार को केसर का प्रयोग आपकी किस्मत बदल सकता है. केसर का उपयोग खाने, लगाने और पूजा में करने से जीवन में शुभता और समृद्धि आती है.

केले का पौधा: श्री हरि और बृहस्पति की कृपा का प्रतीक
केले का पौधा हिंदू धर्म में पवित्र माना गया है और इसे बृहस्पति ग्रह से जोड़ा गया है. शास्त्रों में इसे शुभता और संपन्नता का प्रतीक माना गया है. बृहस्पतिवार को केले के पौधे की पूजा से श्री हरि और देव गुरु बृहस्पति की कृपा प्राप्त होती है. केले के पौधे की पूजा विधि में हल्दी, चने की दाल, गुड़ और अक्षत अर्पित करना शामिल है. घर में केले का पौधा लगाने से विवाह, संतान सुख, आर्थिक समस्याएं और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां दूर होती हैं. आप हल्दी, केसर और केले के पौधे से जुड़े उपायों को अपनाकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं. इन उपायों से न केवल ज्योतिषीय समस्याओं का समाधान होता है, बल्कि आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति भी प्राप्त होती है.