Horosocpe 2026
Horosocpe 2026
साल 2026 में गुरु की कृपा किस मूलांक वालों पर बरसेगी. किस मूलांक वालों को कौन सा फील्ड चुनना चाहिए. कौन सा कोर्स सफलता दिलाएगा. अगर कोई कमी है तो किस उपाय से करियर में करिश्मा होगा. चलिए आपको बताते हैं कि किस मूलांक वालों को किस उपाय से सफलता मिलेगी.
मूलांक 1-
इस मूलांक वाले जातकों के लिए करियर के लिहाज से अच्छा साल है. पॉलिटिक्स में भी जा सकते हैं. अगर सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे हैं तो उसमें भी जा सकते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता मिल सकती है. कृषि क्षेत्र में फायदा हो सकता है. विदेश जाने का मौका मिल सकता है. मूलांक 1 वाले जातकों को लीडरशिप रोल में अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं. जातकों को रविवार को सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए. जातकों को सुबह में जल्दी उठना चाहिए.
मूलांक 2-
इस मूलांक वाले जातकों के लिए क्रिएटिव फील्ड बेहतर है. जातक जितना ट्रेवल करेंगे, उनको उतना ही फायदा होगा. करियर में भावुक नहीं होना है. जताकों को चांदी धारण करना चाहिए. मेडिटेशन करना चाहिए.
मूलांक 3-
इस मूलांक वाले जातकों के लिए बेस्ट प्रोफेशन गोल्ड इंडस्ट्री है. धर्म-कर्म के क्षेत्र में इस मूलांक वालों के लिए बेहतर विकल्प दिख रहा है. पब्लिक स्पीकिंग वाले क्षेत्र में फायदा होगा. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए
मूलांक 4-
इस मूलांक वाले जातक टेक्नोलॉजी वाले क्षेत्र को चुन सकते हैं. सोशल मीडिया से जुड़कर अच्छे काम कर सकेत हैं. डिजिटल मार्केटिंग भी फायदेमंद हो सकता है. डेटा एनालिसिस में जा सकते हैं. साइबर लॉ में अच्छा कर सकते हैं. अच्छे नतीजों के लिए भैरव बाबा की आराधना कर सकते हैं.
मूलांक 5-
इस मूलांक वालों के लिए बैंकिंग सेक्टर अच्छा है. जातक एंकर बन सकते हैं, बिजनेस एनालिस्ट का प्रोफेशन चुन सकते हैं. लेखन और मार्केटिंग फील्ड बेहतर है. जातकों को ज्यादा पौधे लगाना चाहिए. जातकों को अपनी चीजों को चेंज करते रहना चाहिए. ग्रीन कलर का यूज करना चाहिए.
मूलांक 6-
क्रिएटिविटी सेक्टर में बेहतर विकल्प है. जूलरी डिजाइन, इंटीरियर डिजाइनिंग भी बेहतर है. सिल्क के कपड़े आपके लिए भाग्य लेकर आएंगे. जातकों को लक्ष्मी की आराधना करनी चाहिए. घर की दक्षिण-पूर्व दिशा साफ रखना है. फीमेल की रिस्पेक्ट करें, इससे फायदा होगा.
मूलांक 7-
इस राशि वाले जातकों को डेटा एनालिटिक्स, रिसर्च में फायदा होगा. जातकों को तेज रफ्तार में गाड़ी चलाने से बचना होगा. जातकों को कुत्तों की सेवा करनी है. आध्यात्म से जुड़े रहना चाहिए. धार्मिक यात्राएं करें.
मूलांक 8-
इस मूलांक वाले जातक जमीन से जुड़े कुछ भी काम कर सकते हैं. एग्रो इंडस्ट्री, कोल, माइनिंग में जा सकते हैं. रियल एस्टेट के लिए बहुत अच्छा समय है. जातकों को कौवों को उबले चावल खिलाना चाहिए.
मूलांक 9-
इस मूलांक वालों के लिए करियर के लिहाज से ये साल बहुत ही अच्छा है. यूनिफॉर्म वाले प्रोफेशन सबसे अच्छा है. जातकों के लिए सेना और नौसेना अच्छे प्रोफेशन हैं. मेडिसिन और आयुर्वेदा में जा सकते हैं. जातकों को हनुमान चालीसा और बजरंग बाण का पाठ करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: