Skin Problems
Skin Problems
ज्योतिषाचार्य शैलेन्द्र पांडेय ने त्वचा की समस्याओं (Skin Problems) और ग्रहों के संबंध के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि त्वचा की समस्याओं का मुख्य संबंध पृथ्वी तत्व और ग्रहों से होता है. बुध, मंगल और सूर्य त्वचा को प्रभावित करते हैं. बुध त्वचा को नवीन बनाए रखता है, लेकिन इसके असंतुलन से झुर्रियां, दाने और धब्बे हो सकते हैं. कभी कभी त्वचा रूखी और खराब सी हो जाती है.
मंगल के प्रभाव से शरीर का केमिकल बैलेंस बिगड़ता है, जिससे एलर्जी और दाग-धब्बे हो सकते हैं. कभी-कभी किसी दुर्घटना के कारण भी मंगल शरीर पर दाग या निशान दे देता है. सूर्य त्वचा के रंग और मैलालीन को नियंत्रित करता है, लेकिन इसके असंतुलन से सनबर्न और त्वचा का झुलसना हो सकता है. सूर्य द्वारा दी गई त्वचा की समस्या में त्वचा काली होती जाती है. झुलसी और टूटी-टूटी सी दिखती है.
त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए करें ये उपाय
1. बुध द्वारा दी गई त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए सप्ताह में सिर्फ एक दिन जलीय आहार, सूर्य को जल अर्पित करना और पन्ना या माणिक्य धारण करने की सलाह दी गई. हरी सब्जियों का सेवन ज्यादा करें और सब्जियों का रस सुबह के समय पीयें. नीम की पत्तियों को उबालकर पानी में मिलाकर स्नान करें और नीम की निबोरी भी खाने का प्रयास करें. हलके हरे रंग के वस्त्रों का प्रयोग करें और बुधवार के दिन बुध मन्त्र का जाप करें.
2. मंगल द्वारा दी गई त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए पानी का अधिक सेवन, तांबे के बर्तन में रखा पानी पीना और नारियल तेल का उपयोग करने का सुझाव दिया गया है. सप्ताह में एक बार उपवास जरूर रखें. कच्ची गाजर का खूब सेवन करें. रक्त और पाचन तंत्र की जांच कराएं और उसे ठीक करने के उपाय करें. मुल्तानी मिटटी का प्रयोग करें. किसी विद्वान की सलाह लेकर एक मूंगा धारण करें.
3. सूर्य द्वारा दी गई त्वचा समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए रस वाले फल खाने, नींबू पानी का सेवन करने की सलाह दी गई है. रोज सुबह जल्दी उठें और सूर्य को तांबे के लोटे से जल अर्पित करें. गरिष्ठ भोजन और मांसाहार से परहेज करें. सलाह लेकर एक मोती या ओपल धारण करें. चांदी धारण करना भी लाभकारी होगा. रात को तांबे के बर्तन में पानी भरकर रखें और सुबह उठकर खाली पेट इस पीएं. तांबे का छल्ला अनामिका उंगली में धारण भी कर सकते हैं.