scorecardresearch

Astrology: 2026 में किस उपाय से बरसेगा पैसा? किस राशि वालों को क्या करना होगा उपाय, जानें

साल 2026 काफी उम्मीदें लेकर आ रहा है. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक ये साल कई राशियों के लिए बेहतर साबित होने वाला है. लेकिन इस साल का ज्यादा फायदा उठाने के लिए जातकों को कुछ उपाय भी करने होंगे. चलिए आपको बताते हैं कि किस राशि के जातकों को क्या उपाय करने होंगे, ताकि उनका ज्यादा से ज्यादा धन लाभ हो.

New Year 2026 New Year 2026

नए साल 2026 को लेकर लोग तमाम उम्मीदें लगाए बैठे हैं. ज्योतिष जगत की भी इस पर निगाहें हैं. नए साल में आर्थिक पक्ष कैसा रहेगा? आप 2026 में कैसे पाएं लक्ष्मी-कुबेर की कृपा? नए साल में क्या है आपका आर्थिक राशिफल? नौकरी, कारोबार में किसके चमकेंगे सितारे? 2026 में किस उपाय से बरसेगा पैसा? आपकी राशि और मूलांक के मुताबिक नया साल आपके लिए कैसा रहेगा? कि उपायों से आपके ऊपर धन की बरसा होगी.

मेष राशि के लिए उपाय-
मेष राशि के जातकों के लिए पैसे में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. थोड़ा सतर्क होकर खर्च करने की जरूरत है. कड़े प्रयास से आय में बढ़ोतरी होगी. जातकों इस साल हनुमान जी के सीधे अंगूठे का तिलक लगाएं. इससे आपके ऊपर पैसे की बरसात होगी. जैसे-जैसे साल बढ़ता जाएगा, वैसे-वैसे समय अच्छा होता जाएगा. ऊ हनुमते नम: का जितना जाप करेंगे, उतना ही फायदेमंद होगा. कुंबेर मंत्र से मेष राशि वालों का लाभ होगा.

वृषभ राशि के लिए उपाय-
इस राशि के लिए ये साल बहुत ही अच्छा है. हालांकि करियर में स्थिरता रहेगी. जातकों को धन लाभ के लिए कनक धारा स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. कई स्रोतों से आय हो सकती है. श्री सुक्त का पाठ करना चाहिए. साउथ-ईस्ट को क्लीन रखना है. घर के उस कोने को साफ रखना है.

मिथुन राशि-
इस राशि के जातकों के लिए ये साल काफी अच्छा है. नौकरी में तरक्की हो सकती है. इस राशि वालों को और भी अच्छे नतीजों के लिए गणेशजी को हरी मिठाई का भोग लगाएं. दुर्गा चालीसा का पाठ करें. ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं.

कर्क राशि के लिए उपाय-
इस राशि वालों के लिए ये साल धन लाभ का साल है. भाग्य से सपोर्ट मिलेगा. चंद्र देव को दूध का अर्घ्य देना चाहिए. घर के नॉर्थ डायरेक्शन को क्लियर रखना है. इससे सुख-समृद्धि बढ़ेगी. कैश लॉकर में चांदी का बॉक्स रखने से धन का लाभ होगा.

सिंह राशि-
इस राशि वालों के लिए इस साल पूर्व दिशा में बैठकर काम करना होगा. सूर्य की इंडस्ट्री को इन जातकों को बहुत ज्यादा लाभ होने वाला है. जातकों को कर्ज लेने से बचना होगा. सूर्य देव को निरंतर जल देना है. घर में तांबे के कटोरे में गेहूं भरकर रखना होगा. गोल्ड लेने से फायदा होगा.

कन्या राशि-
इस राशि के लिए जब गुरु का गोचर लाभ के भाव में जाएगा तो धन का फायदा होगा. इस राशि के जातकों को धन लाभ के लिए मां दुर्गा की आराधना करनी होगी. दुर्गा सप्तशती का पाठ करना होगा. पीपल के पेड़ और केले के पेड़ पर पानी देना है. इससे धन का लाभ होगा.

तुला राशि के लिए उपाय-
ये साल फाइनेंशियल कंडिशन के लिए बहुत अच्छा है. धन लाभ के लिए इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाना चाहिए. शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. श्री सुक्त का पाठ करना चाहिए. जातकों जितना टेक्नोलॉजी से जुड़े रहेंगे, उतना ही उनको फायदा होगा.

वृश्चिक राशि के लिए उपाय-
इस साल जातकों का आर्थिक पक्ष मजबूत रहेगा. लेकिन और भी ज्यादा धन चाहते हैं तो हनुमान जी की आराधना करनी होगी. राम नाम की माला जपना होगा. गाय को गुड़ खिलाने से फायदा होगा.

धनु राशि-
इस राशि वालों पर शनि की ढैया चल रही है. जातकों को अपनी मां का ध्यान रखने की जरूरत है. जातकों को गुरु का आशीर्वाद लेना चाहिए. घर में अगर कहीं भी रिपेयरिंग की जरूरत है, उसे पूरा करना चाहिए. नई गाड़ी खरीद सकते हैं. जितना ज्यादा केले का पेड़ लगाएंगे, उतना ही फायदा होगा. पीला वस्त्र धारण करें. इससे धन का लाभ होगा.

मकर राशि वालों के लिए उपाय-
इस राशि वालों को इस साल कर्जों से मुक्ति मिलेगी. शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. गऊ सेवा करना फायदेमंद होगा. रियल एस्टेट सेक्टर से इस राशि वालों को फायदा होगा. कैश लॉक को साउथ-वेस्ट में रखना फायदेमंद होगा. घर के साउथ-ईस्ट डायरेक्शन को क्लियर रखना है.

कुंभ राशि-
इस राशि वालों को परिवार से फायदा होगा. इस राशि वालों को धन लाभ के लिए दशरथ कृत स्तोत्र का पाठ करना चाहिए. टेक्नोलॉजी से बहुत ज्यादा पैसा आएगा. वाणी पर संयम रखना चाहिए. जातकों को ध्यान करना है. बिजनेस पार्टनरशिप से पैसा आएगा.

मीन राशि-
इस राशि वालों को प्रॉपर्टी से लाभ होगा. इस राशि के जातकों को विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए. जातकों को शनि चालीसा का पाठ करना चाहिए. केले के पेड़ लगाएं. पुखराज धारण करें. पीला, ऑरेंज कलर पहनना फायदेमंद है.

ये भी पढ़ें: