Astrology: बनते हुए काम को बिगाड़ दे, बिगड़े हुए काम को सुधार दें, ऐसे हैं शनिदेव... जानिए कैसे सुधारें अपने शनि को

कोई भी व्यक्ति बिना शनि की कृपा के अपने जीवन में आजीविका नहीं पा सकता हैं. शनि का महत्व इतना है कि शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है.

gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:05 AM IST

शनि इंसान के जीवन में उसके कर्म और उसके फल से डायरेक्ट सम्बन्ध रखता है. कोई भी व्यक्ति बिना शनि की कृपा के अपने जीवन में आजीविका नहीं पा सकता हैं. शनि का महत्व इतना है कि शनि की कृपा के बिना न तो विवाह होता है और न ही संतान होती है. शनि व्यक्ति को आध्यात्मिक और भौतिक उपलब्धि भी देता है. यहां तक कि अगर का शनि ठीक हो तो उसके बिगड़े काम भी बनने लगते हैं. शनि की कृपा से और उसकी  मेहनत के साथ, उसे अत्यधिक सफलता भी मिलती है. लेकिन अगर किसी का शनि खराब हो तो उसके बने हुए काम या तो बिगड़ जाते हैं या रुक जाते हैं. ऐसे में जरूरी है हमें शनि के उपाय पता होने चाहिए. 

क्या करें जीवन में संघर्ष होने पर?
शनि के बिगड़ जाने पर जीवन में अत्यधिक संघर्ष होता है. ऐसे में कुछ उपाय से शनि को ठीक किया जा सकता है. शनि को ठीक करने के लिए रोज शाम को शनि मंत्र का जप करें. शनि मंत्र होगा "ॐ शं शनैश्चराय नमः". इसके अलावा आप शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे दीपक जलाएं भी जलाएं. साथ ही शनिवार को मीठी चीज़ों का दान करें.

करियर समस्या बाधा को हटाएगा शनि?
अगर करियर को लेकर जीवन में समस्या हो तो आप प्रातः और सायं, दोनों समय शनि मंत्र का जप करें. यह मंत्र होगा "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः". इसके अलावा आप एक लोहे का छल्ला बीच की अंगुली में धारण करें. साथ ही करियर बाधा को दूर करने के लिए शनिवार को चने और पूरी बांटें. 

स्वास्थय है अस्वस्थ
अगर शनि की वजह से स्वास्थ्य में समस्या हो तो सबसे पहले रोज शाम को शनि मंत्र का जप करना शुरू करें. यह मंत्र होगा "सूर्यपुत्रो दीर्घ देहो विशालाक्ष: शिवप्रिय:। मंदचार: प्रसन्नात्मा पीड़ां हरतु में शनि:॥". आप शनिवार के दिन सिर से वारकर नारियल का दान करें. साथ ही शनिवार के दिन आप सात्विक रहें. 

क्या करें शनि की दैहा और साढ़ेसाती में?
अगर आपकी शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या चल रही हो तो रोज प्रातः और सायं शनि मंत्र का जप करें. यह मंत्र होगा "नीलांजनसमाभासं रविपुत्रं यमाग्रजम। छायामार्तण्डसम्भूतं तं नमामी शनैश्चरम् ॥".  इस मंत्र का जप करके शनि देव से कृपा की प्रार्थना करें. साथ ही शनिवार के दिन मीठी चीज़ों का दान करें और पीपल के वृक्ष में रोज जल अर्पित करें.

बिगड़ते रिश्तों का उपाय 
अगर शनि के कारण रिश्तों में दूरियां या अलगाव पैदा हो रहा हो तो रोज प्रातः जल में काले तिल डालकर सूर्य देव को जल अर्पित करें. साथ ही प्रातः और सायं शनि देव के तांत्रिक मन्त्र का 108 बार जप करें. यह मंत्र होगा "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः". साथ ही हर शनिवार को मीठी चीज़ों का दान करें. इससे आपके रिश्तों में मिठास वापस लौटेगी.

 

Read more!

RECOMMENDED