Astrology: साल 2026 में किस मूलांक के लिए कौन सा सेक्टर रहेगा सबसे बेहतर? जानें

कई मूलांक वालों के लिए साल 2026 बहुत अच्छा रहने वाला है. उनपर धन की वर्षा होगी. किस मूलांक के जातकों के लिए कौन सा सेक्टर बेहतर रहेगा? किस सेक्टर में धन लाभ ज्यादा होने की संभावना है? चलिए आपको बताते हैं.

New Year 2026 Rashifal
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:27 PM IST

साल 2026 का आगाज होने वाला है. सूर्य के इस साल में किस मूलांक वालों को किन सेक्टर्स पर फोकस करना चाहिए. किन सेक्टर्स से किस मूलांक वालों को फायदा हो सकता है. चलिए आपको एक-एक मूलांक वालों के बारे में बताते हैं.

मूलांक 1-
इस मूलांक वाले जातकों के लिए ये साल काफी अच्छा रहने वाला है. नेतृत्व और निर्णय क्षमता से आय में बढ़ोतरी होगी. इस मूलांक वालों के लिए सरकारी संपर्क से लाभ और रियल एस्टेट से लाभ हो सकता है. जातकों को नए मार्केट देखने होंगे.

मूलांक 2-
मूलांक 2 वालों के लिए इस साल लगातार आय से साधन बनते रहेंगे. इस मूलांक के जातकों को हॉस्पिटैलिटी, डेयरी, फूड इंडस्ट्री से ज्यादा फायदा हो सकता है. जातकों को साझेदारी से लाभ हो सकता है.

मूलांक 3-
इस मूलांक वालों को जितना सुकून मिलेगा, उनको उतना ही लाभ होगा. कानून, पॉलिसी केसल्टिंग क्षेत्र से फायदा होगा. ज्ञान और शिक्षा से कमाई हो सकती है. प्रॉपर्टी के लिए सबसे अच्छा समय है. 

मूलांक 4-
इस मूलांक वाले जातकों को टेक्नोलॉजी से बहुत फायदा होगा. जातकों को सलाह दी जाती है कि टेक्नोलॉजी को जल्दी में खारिज मत कीजिए. थोड़ा समय देंगे तो फायदा होगा. AI के क्षेत्र, इनोवेशन और रिसर्च का क्षेत्र फायदेमंद है. जातकों को शॉर्ट टर्म निवेश से बचना होगा.

मूलांक 5-
इस मूलांक वालों के लिए ये काफी लाभदायक है. फरवरी और अगस्त में बड़ा लाभ हो सकता है. इस मूलांक वालों के लिए संचार से धन लाभ संभव है. मीडिया, मार्केटिंग, ट्रैवल से भी फायदा होगा. नए कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है.

मूलांक 6-
इस मूलांक वाले जातकों को इस साल लग्जरी से पैसा आएगा. फैशन, फिल्म से अच्छा लाभ होगा. इंटीरियर, डिजाइन क्षेत्र में लाभ हो सकता है. सुंदरता और ब्रैंड वैल्यू से कमाई होगी. इनके लिए पूरा साल बेहतर है. फरवरी और जुलाई का महीना थोड़ा कम लाभदायक है. प्रॉपर्टी से भी धन लाभ हो सकता है.

मूलांक 7-
इस मूलांक वालों को इस साल धीमी लेकिन स्थिर कमाई होगी. रिसर्च और विश्लेषण से लाभ होगा. प्रशासनिक चीजों से भी फायदा होगा. मार्च के बाद इनको प्रबल रूप से फायदा होगा.

मूलांक 8-
इस साल थोड़ा मेहनत ज्यादा करना होगा. लेकिन मई के बाद बड़ा फायदा होगा. कानून में फायदा होगा.

मूलांक 9-
इस मूलांक वालों को एनर्जी से फायदा होगा. इस मूलांक वालों जातकों के लिए इंजीनियरिंग अच्छा सेक्टर है. डिफेंस, मेडिकल, फिटनेस, स्पोर्ट्स में भी इन जातकों को अच्छा-खासा फायदा हो सकता है. जोखिम उठाने से लाभ हो सकता है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED