Shukra Grah Upay: कुंडली में शुक्र ग्रह कमजोर हो तो करें ये उपाय, सुख-सुविधाएं होंगी प्राप्त

How to strengthen venus in horoscope: कुंडली में शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है. आइए जानते हैं शुक्र के कमजोर होने पर कौन से उपाय करने चाहिए ताकि सुख-सुविधाओं की प्राप्ति हो. 

Shukra Grah Upay
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:02 PM IST

शुक्र ग्रह को ज्योतिष में गुरु का दर्जा प्राप्त है. शुक्र ग्रह जीवन में सुख, वैभव, विलासिता और आनंद का कारक है. कुंडली में शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है. व्यक्ति सारी सुविधाएं रहने पर भी सुख भोग नहीं पाता है. व्यक्ति का धन अनावश्यक बर्बाद होता है. इतना ही नहीं शुक्र के कमजोर रहने पर प्रेम और भावनाओं के मामले में व्यक्ति तकलीफ पाता है. व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण कम से कम होता जाता है. आपको मालूम हो कि जिन लोगों के कुंडली में शुक्र मजबूत होता है, उन्हें सभी प्रकार के भौतिक सुखों की प्राप्ति होती है. 

शुक्र के खराब होने पर कौन सी होती हैं समस्याएं 
शुक्र के खराब होने पर व्यक्ति आसक्त होता है. व्यक्ति का भोग भाव प्रबल होता जाता है. ऐसे लोगों के चरित्र के कमजोर होने की संभावना है. वैवाहिक जीवन में अक्सर समस्याएं होती हैं. वृद्धावस्था में ऐसे लोग समस्याओं के शिकार हो जाते हैं. शुक्र के कमजोर होने पर विवाह में समस्याएं, आंखों से जुड़ी परेशानियां हो सकती हैं.

शुक्र कमजोर हो तो करें ये उपाय 
1. पुरुष हैं तो ओपल धारण करना लाभकारी होगा.
2. महिला हैं तो हीरा या जरकन धारण करना फायदेमंद होगा
3. सफेद स्फटिक की माला भी लाभकारी होगी.
4. नियमित रूप से शुक्रवार को शिव जी को सफद फूल अर्पित करें. 
5. गुलाबी और सफेद वस्त्रों का प्रयोग लाभ देगा.
6. हलकी सुगंध का प्रयोग करना भी लाभकारी होगा.
7. शुक्र से संबंधित कोई भी रत्न भूलकर धारण न करें.
8. नित्य प्रातः शुक्र के मंत्र ॐ द्रां द्रीं द्रौं सः शुक्राय नमः का जप करें.
9. शुक्रवार के दिन सफेद मिठाई का दान करें.
10. पीले रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें. 
11. शुक्रवार के दिन पानी में केसर, जायफल, इलायची, आंवला, आदि मिलाकर स्नान करें. 
12. शुक्र को मजबूत करने के उपाय
13. स्वच्छ और सुंदर खाद्य पदार्थों का सेवन करें. भोजन में सलाद, कच्चे फल और सब्जियों का प्रयोग करें. 
14. दही का सेवन करें और कांच के गिलास से पानी पीने की आदत डालें. 
15. व्यवहार में मधुरता और कोमलता लाएं. 
16. माता लक्ष्मी की उपासना और गुरु की आज्ञा का पालन करने से भी शुक्र मजबूत होता है. 
17. शुक्रवार के दिन किसी देवालय पर जाकर पुजारी को बछड़े वाली सफेद रंग की गाय दान करें. 
18. रात के समय ध्यान और उपासना करें. 
19. सफेद चंदन का तिलक लगाएं और सप्ताह में एक बार देवी मंदिर में दर्शन करें. 
20. कन्याओं को भोजन कराएं. गरीब बच्चों और विद्यार्थियों में किताबें बांटें. घर में तुलसी का पौधा लगाएं. 


 

Read more!

RECOMMENDED