किसी भी व्यक्ति के जीवन में रंग और तरंग का सर्वाधिक महत्व है. रत्न भी इन्ही रंगों और तरंगों के माध्यम से प्रभाव डालते हैं. व्यक्ति के शरीर के सात चक्र इन्ही रंगों और तरंगों को ग्रहण करते हैं. रत्नों के प्रयोग से व्यक्ति की मानसिक स्थिति में बदलाव होता है. इसके बाद शरीर पर असर पड़ना शुरू होता है. मन और शरीर के बाद रत्न कार्य पर असर डालते हैं. रत्नों का लाभ थोड़ी देर में होता है लेकिन नुकसान तुरंत हो जाता है. हम आपको कुछ विशेष रत्नों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से जीवन में सफलता की राह में आप बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ सकते हैं.
सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है ओपल रत्न
ओपल रत्न चमत्कारी रत्नों में सबसे ज्यादा प्रभावशाली होता है. ओपल अनेक रंगों का होता है. सफेद या हल्के नीले रंग का ओपल ज्यादा प्रभावशाली माना जाता है. ये एक साथ तीन-तीन ग्रहों को प्रभावित करता है. ये जल तत्व को सीधे प्रभावित करता है. कर्क राशि के लोगों के लिए ओपल अत्यंत लाभकारी होता है. इसके अलावा, भावनाओं को नियंत्रित करने के लिए ये लाभकारी है. मन को संतुलित करने के लिए ओपल अद्भुत रत्न है. बताते चलें कि ज्योतिष के जानकारों का मानना है कि ओपल रत्न शुक्र ग्रह के प्रभाव को बढ़ाने लिए धारण किया जाता है. हीरे के दो उपरत्न हैं पहला जरकन और दूसरा ओपल. ओपल रत्न को दूधिया पत्थर के नाम से भी जाना जाता है.
चमत्कारी है हरे रंग का पेरिडॉट रत्न
ये चमकदार हरे रंग का रत्न पेरिडॉट होता है. ये दो ग्रहों को एक साथ नियंत्रित करता है. ये रत्न ज्ञान और बुद्धि के लिए सबसे ज्यादा शक्तिशाली माना जाता है. मिथुन या कन्या राशि के लोगों के लिए ये विशेष लाभकारी होता है. ये रत्न बुरी आदतों को दूर कर देता है. वाणी और आकर्षण क्षमता को शक्तिशाली बनाता है. ज्योतिष के जानकारों की मानें तो पेरिडॉट बेहद चमत्कारी रत्न है. ये एक सुंदर उपरत्न है. इस उपरत्न को धारण करने से छोटी बीमारियों से राहत मिलती है. ये उपरत्न व्यक्ति में ऊर्जा को बढाता है. व्यक्ति की घबराहट दूर होती है. इससे व्यक्ति की आहत भावनाओं को राहत मिलती है. ये बीमारी, चोटों से बचाव करता है. साथ ही इस उपरत्न को धारण करने से क्रोध शांत होता है.
चोट-चपेट से रक्षा करेगा जादुई रत्न लाजवर्त
नीले रंग का लाजवर्त बहुत सुंदर रत्न है. इस पर सुनहरे छींटे पाए जाते हैं. यह दो सबसे शक्तिशाली ग्रहों को नियंत्रित करता है. जो लोग कुंभ राशि से कहीं भी जुड़े हुए हैं, उनके लिए यह रत्न प्रभावशाली होता है. ज्योतिष के जनकार ये मानते हैं कि लाजवर्त रत्न आपके जीवन सी जुड़ी तमाम तरह की परेशानियों दूर कर सकता है. इसके अलावा ये रत्न चोट चपेट से रक्षा करता है. भय को दूर करने के लिए ये रत्न बेहद लाभकारी है. आध्यात्मिक लाभ के लिए इसको धारण करना चाहिए. एक और बात कि ये जितना ज्यादा नीला होगा, उतना ही प्रभावशाली होगा. ये आत्म विश्वास बढ़ा देता है, इससे शिक्षा में एकाग्रता भी बढ़ती है.