Astrology: क्या बताता है आपके सोने का तरीका? जानिए इसका भाग्य से कनेक्शन

हर व्यक्ति के सोने का तरीका अलग होता है. कोई करवट लेकर सोता है तो कई सिकुड़ कर. ऐसे में क्या कहता है आपके सोने का तरीका?

क्या कहता है आपके सोने का तरीका?
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

किसी भी व्यक्ति के शरीर में नवग्रह का असर पड़ता है. यह ग्रह उसके जीवन में छोटी से छोटी चीज़ तक को तो प्रभावित करते हैं. जैसे कि भाग्य, बीमारी, नौकरी, व्यापार, खुशी, दुख और यहां तक कि इनका संबंध उसकी नींद तक से होता है. कई बार लोगों को देर रात तक नींद नहीं आती. दिनभर वह सोते रहते हैं. इसमें में ग्रहों की भूमिका रहती है. तो ऐसे में बताते है कि आपके सोने के तरीके से आपके भाग्य और ग्रहों का क्या सम्बन्ध है.

व्यक्ति जब जागता रहता है तो उसका भौतिक शरीर काम करता है और जब सोता है तो उसका मन काम करता है. सोते समय व्यक्ति को देखकर उसकी आंतरिक स्थिति को समझ सकते हैं. साथ ही यह भी जान सकते हैं कि उसका वर्तमान समय कैसा है. व्यक्ति की राशि के बारे में ठीक-ठाक अंदाजा भी लगा सकते हैं. सोने के तरीकों में बदलाव से मन बहुत हद तक बदल भी सकता है. 

क्या कहता है करवट लेना या सिकुड़ कर सोना?
यह बताता है कि आप शनि या शुक्र प्रधान व्यक्ति हैं. भावनात्मक रूप से ऐसे लोग अपने आपको अकेला महसूस करते हैं. चीज़ों को अपने अन्दर रखते हैं, लोगों से बांटना नहीं चाहते. ऐसे लोग धन और नाम यश के मामले में बड़े भाग्यशाली होते हैं. ऐसे लोगों को हमेशा प्रेम और दोस्ती के मामले में सावधान रहना चाहिए. जिन लोगों को प्रेम संबंधों में समस्या हो उन्हें सिकुड़कर सोने से बचना चाहिए. 

कैसा है हाथ-पैर बिखेर कर सोना? 
यह बताता है कि आप मंगल या सूर्य से प्रभावित हैं. ऐसे लोग जबरदस्ती चीज़ों को पाना चाहते हैं, चाहे उसका परिणाम कुछ भी हो. इकी वाणी पर नियंत्रण नहीं होता, हालांकि दिल के अच्छे होते हैं. ऐसे लोगों को जीवन में चीज़ों को पाने में काफी संघर्ष करना पड़ता है. ऐसे लोगों को सच्चे रिश्तों और लोगों की कदर करनी चाहिए. अगर जीवन में संघर्ष ज्यादा हो तो पलंग पर चैन से सोएं, पलंग पर अधिकार स्थापित न करें. 

बिलकुल सीधा होकर सोना कैसा है?
यह बताता है कि आप सूर्य और शनि से मिश्रित प्रभाव रखते हैं. ऐसे लोग नियमों और अनुशासन के मामले में बड़े सख्त होते हैं. पारिवारिक जीवन अच्छा नहीं होता, समाज में सम्मान पाते हैं. वह चीजें सही समय पर पाते हैं और उन्नति करते हैं. हमेशा स्वास्थ्य की आकस्मिक समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए. अगर स्वास्थ्य में लगातार समस्याएं रहती हों तो करवट लेकर सोया करें. 

आपको सोने के लिए सहारा लेना कैसा है?
यह बताता है कि आप चन्द्रमा प्रधान व्यक्ति हैं. ऐसे लोग मन के बड़े अच्छे और बड़े भोले होते हैं. आम तौर पर जीवन में किसी बुरी घटना के घटने के बाद ये अपने आपको असुरक्षित महसूस करते हैं. ऐसे लोग धन के मामले में जबरदस्त भाग्यवान होते हैं. ऐसे लोगों को ईश्वर से हमेशा अपना सम्बन्ध बनाये रखना चाहिए. भावनात्मक रूप से कमजोर हैं तो पलंग पर फैलकर सोएं, ढेर सारे तकिए रखें. 

 

Read more!

RECOMMENDED