जीवन में कई बार ऐसा होता है कि हम अपनी तरफ से रिश्तों को निभाने और चलाने का प्रयास करते हैं, लेकिन फिर भी रिश्तों में समस्या आ जाती है और वे टूट जाते हैं. इसका कारण ग्रहों की स्थिति हो सकती है. शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि यदि चंद्रमा की स्थिति गड़बड़ हो जाए तो आपके संबंध माता के साथ बिगड़ सकते हैं. इसी तरह, यदि नवम भाव कुंडली में खराब हो जाए तो पिता के साथ रिश्ते बिगड़ सकते हैं.
क्यों टूटते हैं रिश्ते
कुंडली में जो रिश्तों का भाव है यदि वो खराब हो गया तो भी संबंध खराब होंगे. जैसे यदि नवम भाव कुंडली में खराब हो गया तो पिता के साथ रिश्ते बिगड़ जाएंगे. रिश्तों में अगर राहु का प्रभाव आ जाए तो रिश्तों में शक व गलतफहमियां ये सब पैदा होने लगती हैं. राहु का प्रभाव दांपत्य जीवन में आ जाए, वैवाहिक जीवन में आ जाए तो राहु का प्रभाव होने की वजह से वहां पर शक वहन पैदा हो जाता है.
यदि कुंडली में अग्नि तत्व की मात्रा ज्यादा हो जाए तो आदमी थोड़ा अहंकारी, थोड़ा क्रोधी, थोड़ा एग्रेसिव हो जाता है. अग्नितत्व की मात्रा ज्यादा होने से उसके क्रोध और अहंकार की वजह से रिश्ते टूट जाते हैं. चंद्रमा या मंगल खराब होता है तो आदमी अपनी तरफ से रिश्ते निभाने की बड़ी कोशिश करता है लेकिन दूसरे लोग उसके साथ रिश्ते नहीं निभाते और इस वजह से रिश्ते टूट जाते हैं. रिश्ते टूटने के बहुत सारे अलग-अलग कारण होते हैं. बहुत सारी अलग-अलग वजहें होती हैं. यदि आपकी साढ़े साती चल रही हो या शनि की ढैया चल रही हो,तो ऐसी स्थिति में रिश्तों के बिगड़ने की या रिश्तों के टूटने की संभावना बहुत होती है. केतु की शुरुआती दशा में और राहु की शुरुआती दशा में भी रिश्तों के बिगड़ने और टूटने की संभावना बहुत होती है.
रिश्तों को सुधारने के उपाय
यदि शनि की साढ़ेसाती या ढैया की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो शनिवार को पीपल के नीचे दीपक जलाना शुरू करिए. यदि केतु की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो भगवान गणेश की पूजा करिए. यदि राहु की वजह से रिश्ते बिगड़ रहे हैं तो भगवान भैरव की पूजा करिए. यदि आपको अपना रिश्ता पिता के साथ ठीक करना है तो रोज सवेरे सूर्य भगवान को जल अर्पित कीजिए. यदि माता के साथ आपको रिश्ता अच्छा रखना है तो शिव जी को जल चढ़ाइए और ऊं नमः शिवाय का जप कीजिए. यदि भाई-बहन के साथ रिश्ते बेहतर रखने हैं तो हनुमान जी की उपासना कीजिए.
कम से कम सुबह-शाम एक-एक बार हनुमान चालीसा का पाठ करिए. अपने ननिहाल के साथ रिश्तों को बेहतर करना चाहते हैं तो बुधवार को गाय को या पशु को हरा चारा खिलाइए. यदि अपने संतान के साथ रिश्ते बेहतर करना चाहते हैं तो पीली वस्तुओं से भगवान कृष्ण की पूजा करिए. भगवान कृष्ण को हल्दी का तिलक लगाइए. यदि आप अपने वैवाहिक जीवन को बेहतर करना चाहते हैं तो हर शुक्रवार को माता लक्ष्मी की पूजा करने से आपको लाभ होगा. अपने कर्मचारियों के साथ, अपने नीचे के लोगों के साथ बेहतर रिश्तों के लिए हर शनिवार की शाम को पीपल के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाइए. यदि आप ऐसा करना शुरू कर देते हैं तो निश्चित रूप से आपके रिश्तों की समस्या दूर हो जाएगी.