Donation Rules: गलत दान से हो सकता है नुकसान, अच्छे ग्रह भी दे सकते हैं बुरे परिणाम, जानिए किन लग्नों में किन चीजों और ग्रहों का नहीं करना चाहिए दान 

Daan ka Mahatva: हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. दान न केवल जरूरतमंदों की सहायता करता है, बल्कि स्वास्थ्य और आयु रक्षा के लिए भी अचूक माना जाता है. बिना सोचे-समझे गलत वस्तुओं का दान करने से नुकसान भी हो सकता है. आइए जानते हैं किन लग्नों में किन चीजों और किन ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए? 

Daan ka Mahatva
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

हिंदू धर्म में दान का विशेष महत्व बताया गया है. दान को भारतीय संस्कृति में अत्यंत शुभ और महत्वपूर्ण माना गया है. दान करने से मन पवित्र होता है और जरूरतमंदों की सहायता होती है. यह जीवन की समस्याओं से मुक्ति पाने का एक प्रभावी उपाय है. 

शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि दान के माध्यम से हम धर्म का ठीक-ठीक पालन कर पाते हैं और अपने जीवन की तमाम समस्याओं से भी निकल सकते हैं. आयु रक्षा और स्वास्थ्य के लिए तो दान को अचूक माना जाता है. जीवन की अन्य समस्याओं से निजात पाने के लिए भी दान का अति विशेष महत्व है. ग्रहों की पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए भी दान करना लाभदायक होता है. अलग-अलग वस्तुओं के दान से अलग-अलग तरह की समस्याएं दूर हो जाती हैं लेकिन बिना सोचे-समझे गलत दान से काफी नुकसान हो सकता है. अच्छे ग्रह भी बुरे परिणाम दे सकते हैं. शैलेंद्र पांडेय ने बताया कि अनाज, धातु, वस्त्र आदि का दान जीवन में शुभता लाता है. उन्होंने कहा कि अनाज का दान करने से भोजन का अभाव नहीं होता. धातुओं का दान विपत्तियों को टालता है. वस्त्रों का दान आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाता है. दान के महत्व और सही उपायों को अपनाकर जीवन को बेहतर बनाया जा सकता है.

अलग-अलग तरह के दान और उनके लाभ 
1. अनाज का दान: इस दान को करने से जीवन में अन्न का अभाव नहीं होता. अनाज का दान बिना पकाए हुए करें तो ज्यादा बेहतर होगा. 
2. धातुओं का दान: धातुओं का दान विशेष दशाओं में ही करें. यह दान उसी व्यक्ति को करें जो दान की गई चीज का प्रयोग करे. धातुओं का दान करने से आई हुई विपत्ति टल जाती है. 
3. वस्त्रों का दान: वस्त्रों का दान करने से आर्थिक स्थिति हमेशा उत्तम रहती है. उसी स्तर के वस्त्र दान करें, जिस स्तर के वस्त्र आप धारण करते हों. फटे-पुराने या खराब वस्त्रों का दान कभी भी न करें. 

किन लग्नों में किन चीजों और किन ग्रहों का दान नहीं करना चाहिए 
मेष:
सूर्य का दान न करें. मीठी चीजों के दान से बचें. 
वृष: शनि का दान न करें. लोहा दान न करें.
मिथुन: शुक्र का दान न करें. हरी चीजों के दान से बचें. 
कर्क: चन्द्रमा का दान न करें. सोने के दान से बचें.
सिंह: मंगल का दान न करें. भूमि या मिटटी की चीजों के दान से बचें. 
कन्या: बुध का दान न करें. दूध के दान से बचें. 
तुला: शनि का और काली चीजों का दान कभी न करें.
वृश्चिक: मंगल का और पीली चीजों का दान न करें. 
धनु: सूर्य का और मीठी चीजों का दान कभी न करें. 
मकर: शुक्र का और तेल का दान न करें. 
कुंभ: शनि का और हरी चीजों का दान कभी न करें. 
मीन: मंगल का और लाल चीजों का दान न करें. 

 

Read more!

RECOMMENDED