आज के समय में कमाई को लेकर सबसे बड़ी गलतफहमी यही है कि इसके लिए बड़ी लागत और भारी मशीनों की जरूरत होती है. जबकि हकीकत यह है कि सही आइडिया और थोड़ी समझदारी से घर बैठे भी अच्छी कमाई की जा सकती है. हम आपके लिए ऐसे 5 आसान और कम लागत वाले कमाई के रास्ते लेकर आए हैं, जिन्हें कोई भी महिला घर से शुरू कर सकती है.
1. खुशबूदार मोमबत्ती बनाने का बिजनेस
खुशबूदार और डिजाइनर मोमबत्तियों की मांग आज तेजी से बढ़ रही है. इस बिजनेस में शुरुआती लागत बहुत लगती है. बाजार या ऑनलाइन से मोल्ड खरीदने होते हैं, जो एक बार का खर्च है. इसके बाद सिर्फ वैक्स और खुशबू खरीदने की जरूरत होती है.
प्रमोशन टिप- इंस्टाग्राम रील्स, व्हाट्सऐप स्टेटस और दोस्तों की गेट-टुगेदर में सैंपल दिखाकर आप अपने ब्रांड को प्रमोट कर सकती हैं और ऑर्डर ले सकती हैं.
2. महिलाओं को जोड़कर फूड सप्लाई का बिजनेस
अगर आपके आसपास ऐसी महिलाएं हैं जो अच्छा खाना बनाती हैं, तो उन्हें जोड़कर फूड सप्लाई का काम शुरू किया जा सकता है. टिफिन सर्विस या स्पेशल ऑर्डर बेस्ड फूड इसमें शामिल है. शुरूआत के दिनों में आप डिलेवरी के लिए बाइक राइडर का इस्तेमाल कर सकती हैं. फिर जैसे-जैसे बिजनेस ग्रो हो, खुद के साइडर्स को जोड़ते जाएं.
प्रमोशन टिप: लोकल फेसबुक ग्रुप, सोसाइटी व्हाट्सऐप ग्रुप और पंपलेट मार्केटिंग से ग्राहकों को जोड़ सकती हैं. चाहें तो डिलेवरी एप से भी जुड़ सकती हैं.
3. छोटे ऑकेजन पर पके फूड डिलीवरी का काम
जन्मदिन, किटी पार्टी, ऑफिस मीटिंग जैसे छोटे ऑकेजन के लिए घर का बना खाना काफी पसंद किया जाता है. इसमें बड़ी टीम या सेटअप की जरूरत नहीं होती.
प्रमोशन टिप: इंस्टाग्राम पेज बनाएं, मेन्यू की फोटो डालें और पुराने ग्राहकों से रेफरेंस लें. अपनी सोसाइटी के लोगों से भी कनेक्ट करें.
4. हैंडमेड एस्थेटिक फैशन स्टफ्स
हैंडमेड ज्वेलरी, हेयर एक्सेसरी, पोटली बैग और एस्थेटिक फैशन आइटम्स का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. इस काम में क्रिएटिविटी ही सबसे बड़ी पूंजी है. आप इसे बाजार से सस्ते सामान में ला कर बनाएं और ज्यादा दाम में बेच कर अच्छी कमाई करें.
प्रमोशन टिप: रील्स, पिंटरेस्ट और लोकल एग्जीबिशन में स्टॉल लगाकर अपने ब्रांड का प्रमोशन करें.
5. मार्केट से कपड़े लाकर ऑनलाइन बेचना
लोकल मार्केट से ट्रेंडिंग कपड़े लेकर उन्हें ऑनलाइन बेचना आपके कमाई के लिए एक अच्छा ऑप्शन होता है. ये काफी आसान तरीका है घर बैठे कमाई करने का. इसमें खुद का स्टॉक कम रखकर भी काम शुरू किया जा सकता है.
प्रमोशन टिप: इंस्टाग्राम लाइव सेल, व्हाट्सऐप ब्रॉडकास्ट और फ्रेंड्स सर्कल से शुरुआत करें. जितने ज्यादा लोग जुड़ेंगे, बिजनेस को उतना ही फायदा होगा.
इन सभी बिजनेस को सफल बनाने के लिए आज के टाइम पर सोशल मीडिया आपका सबसे बड़ा हथियार हो सकता है. रोजाना पोस्ट, रील्स, ग्राहक की रिव्यू स्टोरी और ऑफर्स डालकर लोगों को ब्रांड से जोड़ सकते हैं. साथ ही फ्रेंड्स गेदरिंग, पंपलेट मार्केटिंग और वर्ड ऑफ माउथ आपकी कमाई के लिए शुरूआती तौर पर बहुत अच्छा होता है.
ये भी पढ़ें