Representative Image
Representative Image
अगर आप आज (27 जनवरी, मंगलवार) को बैंक से जुड़ा कोई ज़रूरी काम निपटाने का सोच रहे हैं, तो यह जानकारी आपके लिए बेहद अहम है. दरअसल बैंक कर्मचारियों की यूनियन आज देशव्यापी हड़ताल पर हैं. जिसके चलते बैंकिंग सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. यह हड़ताल यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के आह्वान पर की जा रही है.
5-डे वर्किंग है हड़ताल का मुद्दा
बैंक यूनियनों की प्रमुख मांग है कि बैंकों में भी सप्ताह में पांच दिन काम और दो दिन छुट्टी की व्यवस्था लागू की जाए. यूनियनों का कहना है कि मार्च 2024 में भारतीय बैंक संघ (IBA) के साथ हुए वेतन अमेंडमेंट समझौते के दौरान सभी शनिवारों को अवकाश देने पर सहमति बनी थी, लेकिन अब तक इसे लागू नहीं किया गया है. इसी देरी के विरोध में कर्मचारी हड़ताल पर हैं.
अभी कैसे करते हैं बैंक काम
फिलहाल बैंक कर्मचारियों को महीने में केवल दूसरे और चौथे शनिवार को ही छुट्टी मिलती है. इसके अलावा बाकी शनिवारों में बैंकों में सामान्य कामकाज होता है. इस व्यवस्था के कारण कर्मचारियों को हर महीने दो हफ्ते छह दिन काम करना पड़ता है. यूनियनों का मानना है कि बदलते समय में यह सिस्टम अब फंक्शनल नहीं रहा.
किन बैंकों पर पड़ेगा हड़ताल का असर
इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल में देश के लगभग सभी प्रमुख सरकारी बैंक शामिल हैं. जिसमें भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की शाखाओं में नकद जमा, निकासी, चेक निपटान और प्रशासनिक कामकाज प्रभावित होने की आशंका है.
तो वहीं एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक जैसे प्रमुख निजी क्षेत्र के बैंकों के काम काफी हद तक अप्रभावित रहने की उम्मीद है, क्योंकि उनके कर्मचारी उन यूनियनों का हिस्सा नहीं हैं जो हड़ताल पर हैं.