7 Side Business in India: हज़ारों रुपए बन जाएंगे लाखों... भारत में करने के लिए बेस्ट हैं ये 7 साइड बिज़नेस

साइड बिज़नेस आपको केवल अतिरिक्त इनकम ही नहीं देता, बल्कि यह आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी और इंडिपेंडेंस का रास्ता भी खोलता है. शुरुआत में आपको समय और मेहनत ज्यादा लग सकती है, लेकिन एक बार बिज़नेस सेट हो जाने के बाद यह आपकी लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल सकता है. 

Representational Image: AI
शादाब खान
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:14 AM IST

आजकल नौकरी पर पूरी तरह निर्भर रहना कई लोगों के लिए रिस्की होता जा रहा है. महंगाई, अनिश्चित जॉब मार्केट और बदलते लाइफस्टाइल के बीच साइड बिज़नेस न सिर्फ अतिरिक्त इनकम देता है बल्कि आपको आर्थिक आज़ादी (Financial Freedom) की ओर भी ले जा सकता है.

सही साइड बिज़नेस समय के साथ फुल-टाइम बिज़नेस में बदल सकता है और आपको पैसिव इनकम भी दे सकता है. भारत में साइड बिज़नेस किसी को भी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंट बना सकता है. इसके लिए शर्त है कि आप उसे सही प्लानिंग, समय और स्केलिंग के साथ करें. आइए जानते हैं ऐसे सात साइड बिज़नेस के बारे में जो आपको आर्थिक आज़ादी दे सकते हैं. 

1. फ्रीलांसिंग (Freelancing) 
अगर आपके पास कंटेंट राइटिंग, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो एडिटिंग, डिजिटल मार्केटिंग या वेब डेवलपमेंट जैसी किसी स्किल में महारत है तो फ्रीलांसिंग एक बेहतरीन ऑप्शन है.

शुरुआती निवेश : लगभग 0-5,000 रुपए (इंटरनेट और लैपटॉप/कंप्यूटर). 
कमाई की संभावना : 20,000 से एक लाख रुपए तक प्रति माह कमाई हो सकती है.
फायदा : आप समय और प्रोजेक्ट अपनी सुविधा से चुन सकते हैं. 

2. ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग (E-commerce) 
Amazon, Flipkart, Meesho या Shopify जैसे प्लेटफॉर्म्स पर आप अपना प्रोडक्ट बेचकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. ये प्रोडक्ट हैंडमेड, होलसेल या ब्रांडेड हो सकते हैं. एक बार आप इन जगहों में से किसी एक पर भी अपना प्रोडक्ट लिस्ट कर दें तो उसके बाद आप सोशल मीडिया पर इसकी मार्केटिंग भी कर सकते हैं ताकि सेल्स बढ़ाई जा सके.

शुरुआती निवेश : 10,000-50,000 रुपए (इन्वेंटरी पर निर्भर)
कमाई की संभावना : 25,000 से दो लाख रुपए प्रति माह
फायदा : स्केल करने पर यह पैसिव इनकम का जरिया बन सकता है.

3. यूट्यूब चैनल या पॉडकास्ट 
अगर आपको किसी विषय पर बोलना, सिखाना या मनोरंजन करना आता है, तो YouTube या पॉडकास्ट शुरू करें.

शुरुआती निवेश : 5,000-20,000 रुपए (कैमरा, माइक्रोफोन, एडिटिंग सॉफ्टवेयर)
कमाई की संभावना : 10,000 से पांच लाख रुपए प्रति माह (Ads, Sponsorship, Affiliate)
फायदा : एक बार कंटेंट बन जाने के बाद यह सालों तक कमाई कर सकता है.

4. ब्लॉगिंग और एफिलिएट मार्केटिंग 
अपनी वेबसाइट बनाकर किसी खास निच (जैसे गार्डनिंग, फाइनेंस, कुकिंग) में आर्टिकल लिखें और Affiliate Links के जरिए कमाई करें.

शुरुआती निवेश : 3,000-10,000 रुपए (डोमेन और होस्टिंग)
कमाई की संभावना : 15,000 से तीन लाख रुपए प्रति माह तक
फायदा : लो-कॉस्ट, हाई-रिटर्न बिज़नेस जो समय के साथ बढ़ता है.

5. ऑनलाइन कोर्स और कोचिंग 
अगर आप किसी स्किल, भाषा, या प्रोफेशन में एक्सपर्ट हैं, तो उसे ऑनलाइन कोर्स बनाकर बेच सकते हैं या लाइव क्लास ले सकते हैं.

शुरुआती निवेश : 5,000-15,000 रुपए
कमाई की संभावना : 20,000 से दो लाख रुपए प्रति माह
फायदा : एक कोर्स को बार-बार बेच सकते हैं.

6. एग्रीकल्चर और प्लांट बिज़नेस 
शहरों में टेरिस गार्डनिंग, मशरूम फार्मिंग, हर्ब्स और महंगे पौधे बेचने का बिज़नेस तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में पौधे बेचना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

शुरुआती निवेश : 5,000-50,000
कमाई की संभावना : 25,000 से 1.5 लाख रुपए प्रति माह
फायदा : ग्रीन बिज़नेस और मांग लगातार बढ़ रही है.

7. ड्रॉपशिपिंग
इस मॉडल में आपको प्रोडक्ट स्टोर करने की जरूरत नहीं होती. आप ऑनलाइन ऑर्डर लेते हैं और सप्लायर सीधे ग्राहक को प्रोडक्ट भेजता है. हालांकि कई लोग इस बिज़नेस को अनेथिकल मानते हैं. ऐसे में इसे शुरू करने से पहले आप इसके बारे में गहन रिसर्च जरूर करें.

शुरुआती निवेश : 10,000-25,000 रुपए 
कमाई की संभावना : 20,000 से दो लाख रुपए प्रति माह
फायदा : लो-इन्वेंटरी रिस्क, स्केल करना आसान.

साइड बिज़नेस आपको केवल अतिरिक्त इनकम ही नहीं देता, बल्कि यह आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी और इंडिपेंडेंस का रास्ता भी खोलता है. शुरुआत में आपको समय और मेहनत ज्यादा लग सकती है, लेकिन एक बार बिज़नेस सेट हो जाने के बाद यह आपकी लाइफस्टाइल को पूरी तरह बदल सकता है. 

Read more!

RECOMMENDED