ATM Safety: एटीएम मशीन में कैंसिल बटन 2 बार दबाने से नहीं होता है डेटा चोरी? इस वायरल खबर की क्या है सच्चाई?

सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि एटीएम से पैसे निकालते समय कैंसिल बटन को दो बार दबाने से पिन चोरी से बचा जा सकता है. हालांकि ये दावा पूरी तरह से गलत है. आरबीआई ने कभी भी इस तरह की कोई सलाह नहीं जारी की है. पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इस फर्जी वायरल खबर का खंडन किया है.

ATM Machine (Photo/Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

सोशल मीडिया पर अक्सर अफवाहें वायरल होती रहती हैं. ऐसी ही एक खबर एटीएम को लेकर वायरल हो रही है. सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि अगर आप एटीएम मशीन में कार्ड डालने से पहले कैंसिल बटन को दो बार दबा देंगे तो हैकर्स आपका डेटा नहीं चुरा पाएगा. इसमें ये भी दावा किया जा रहा है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसको लेकर स्टेटमेंट जारी किया है. चलिए आपको सोशल मीडिया पर वायरल इस मैसेज की सच्चाई जानते हैं.

क्या है वायरल दावा?
फेसबुक, एक्स, व्हाट्सअप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में डेटा चोरी होने से बचाने का तरीका बताया जा रहा है. इस वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि अगर आप एटीएम में कार्ड डालने से पहले कैंसिल का बटन का दो बार दबा देंगे तो हैकर्स आपका डेटा चोरी नहीं कर पाएंगे और आप अपना पैसा चोरी होने से बचा पाएंगे. दावा है कि अगर आप ऐसा करते हैं और कोई आपका पिन कोड चुराने की कोशिश करेगा तो उसमें सफलता नहीं मिलेगी. इस कहा जा रहा है कि कोई भी ट्रांजेक्शन करने से पहले दो बार कैंसिल बटन दबाने को अपने हैबिट में शामिल करें.

क्या है सच?
पीआईबी फैक्ट चेक की टीम ने इस दावे की जांच की तो ये हकीकत कुछ और ही सामने आया. फैक्ट चेक की टीम ने पाया कि पिन चोरी होने से बचाने के लिए एटीएम में कार्ड डालने से पहले दो बार कैंसिल बटन दबाने के दावे को गलत पाया. फैक्ट चेक की टीम ने पाया कि ये स्टेटमेंट फेक है और आरबीआई ने कभी बी ऐसी कोई सलाह जारी नहीं की है. 

इसलिए पिन चोरी से बचने के लिए हर तरह की सावधानी बरतनी चाहिए. दअसल कैंसिल बटन ट्रांजेक्शन को रोकने के लिए होता है. इससे हैकर्स को रोका नहीं जा सकता है. इससे किसी तरह का कोई सुरक्षा कवच नहीं मिलता है.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED