गांव में सब्जी बेचकर 1.20 करोड़ कमा लेती है ये लड़की, कम उम्र में ही छोड़ दी थी पढ़ाई

गरीबी और हालातों के चलते ली ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. कभी सेल्स, कभी मेकअप आर्टिस्ट तो कभी बारबेक्यू स्टॉल पर काम.

Chinese Woman
gnttv.com
  • नई दिल्ली ,
  • 15 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 1:02 PM IST
  • 15 की उम्र में स्कूल छोड़ा, 19 में की शादी
  • खुद की कमाई से दादा को घुमाने ले गईं बीजिंग

चीन के हेनान प्रांत की रहने वाली ली यायुन (Li Yayun) सिर्फ 27 साल की हैं, लेकिन इतनी कम उम्र में भी उन्होंने जो हासिल कर लिया है वो बड़े-बड़ों का सपना होता है. ली जब सिर्फ 5 साल की थीं, तभी से उन्होंने घर के सारे काम संभालने शुरू कर दिए थे. उनके माता-पिता दोनों ही दिमागी तौर पर ठीक नहीं हैं. उनकी मां को 24 घंटे देखभाल की जरूरत होती है और पिता की मानसिक क्षमता सिर्फ एक 6 साल के बच्चे जितनी है.

15 की उम्र में स्कूल छोड़ा, 19 में की शादी
गरीबी और हालातों के चलते ली ने 15 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ दी. इसके बाद उन्होंने कई छोटे-मोटे काम किए. कभी सेल्स, कभी मेकअप आर्टिस्ट तो कभी बारबेक्यू स्टॉल पर काम. 19 की उम्र में उन्होंने शादी की, लेकिन जब पति ने माता-पिता की देखभाल करने से मना कर दिया, तो एक साल में तलाक ले लिया. 2020 में दादी की मौत के बाद, ली ने अपने दादा के साथ मिलकर माता-पिता की देखभाल की जिम्मेदारी उठाई.

गांव-गांव जाकर बेचती हैं सब्जी
ली यायुन सोशल मीडिया पर Li Fugui नाम से मशहूर हैं और अब तक उन्हें 70 लाख से ज्यादा लोग फॉलो कर रहे हैं. वो एक छोटी सी गाड़ी लेकर गांव-गांव घूमती हैं और बुजुर्गों को सब्जी, टोफू, नूडल्स, और जरूरी सामान बेचती हैं, क्योंकि गांव के कई बुजुर्ग इतने बूढ़े हैं कि बाजार तक जा ही नहीं पाते.

ली का कहना है कि वो ये सब पैसे के लिए नहीं कर रही, बस चाहती हूं कि बुजुर्गों को राहत मिले. पहले उन्हें घंटों चलकर बाजार जाना पड़ता था. ली अक्सर बुजुर्गों को मुफ्त में टोफू देती हैं, खाने के लिए स्वाद चखने देती हैं, कभी किसी की फोन ठीक कर देती हैं तो कभी गेहूं सुखाने में मदद करती हैं. इन्हीं वजहों से लोग उन्हें अपनी बेटी जैसा प्यार देते हैं.

खुद की कमाई से दादा को घुमाने ले गईं बीजिंग
ली आज भी हर दिन अपने माता-पिता के लिए खाना बनाती हैं, पिता को लिखना सिखाती हैं, और दादा के साथ पेड़ों की देखभाल करती हैं. वो ऑनलाइन सामान भी बेचती हैं और अपनी कमाई से दादा को बीजिंग घुमाने भी ले गईं.

10 लाख युआन कमाती हैं सालाना
ली सालाना 10 लाख युआन कमाती हैं. अपनी इनकम पर ली कहती हैं, मेरी कमाई एक आम ऑफिस वर्कर से बस थोड़ी ज्यादा है. मैं कोई ऐड नहीं लेती, सिर्फ ऑनलाइन बिक्री करती हूं. मुझे अपने परिवार के लिए अच्छा जीवन चाहती हूं.

Read more!

RECOMMENDED