दुनिया के सबसे अमीर इंसान की बात करें तो पहला नाम एलन मस्क का ही आता है. Tesla, X, Neuralink और The Boring Company जैसे बड़े ब्रांड्स के मालिक मस्क की मौजूदा नेटवर्थ $413.2 बिलियन है. ये रकम अमेरिका की कुल GDP का लगभग 1% है. मस्क की उम्र 54 साल है. Forbes की लिस्ट के मुताबिक Oracle के को-फाउंडर लैरी एलिसन दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं, जिनकी नेटवर्थ $296.5 बिलियन है. लेकिन क्या आप जानते हैं एक सुपरहीरो ऐसा है जो
सबसे अमीर काल्पनिक किरदार कौन सा है?
Forbes की Fictional 15 लिस्ट के अनुसार, डिज्नी के स्क्रूज मैकडक सबसे अमीर काल्पनिक किरदार हैं, जिनकी संपत्ति $65.4 बिलियन है. वहीं मार्वल के टोनी स्टार्क (Iron Man) की संपत्ति $43.4 बिलियन और डीसी के ब्रूस वेन (Batman) की संपत्ति $39.9 बिलियन आंकी गई है.
अगर दोनों को जोड़ भी दें तो कुल संपत्ति $83.3 बिलियन होती है जो मस्क की संपत्ति का पांचवां हिस्सा भी नहीं है! यानी मस्क अकेले इन दोनों सुपरहीरोज पर भारी हैं.
कॉमिक्स में टोनी स्टार्क और ब्रूस वेन अपनी-अपनी कंपनियों (Stark Industries और Wayne Enterprises) को संभालते हैं. वे तकनीक में इनोवेशन करते हैं और अपने पैसे का इस्तेमाल समाज को बचाने में करते हैं लेकिन मस्क के सामने उनकी दौलत बौनी लगती है.
Black Panther के पास है मस्क से भी ज्यादा दौलत
अब आते हैं उस सुपरहीरो पर, जो दौलत के मामले में मस्क से भी आगे है. मार्वल यूनिवर्स का एक किरदार ऐसा है, जिसकी संपत्ति मस्क से नहीं बल्कि पूरे अमेरिका की GDP से भी ज्यादा आंकी गई है. ये हैं King T'Challa यानी Black Panther. Go Banking Rates के अनुसार, Black Panther की नेटवर्थ $90 ट्रिलियन आंकी गई है. यह आंकड़ा अमेरिका की 2025 की अनुमानित GDP ($30 ट्रिलियन) से तीन गुना ज्यादा है.
क्या है Black Panther की दौलत का रहस्य
Wakanda एक काल्पनिक अफ्रीकी देश है, जहां का राजा Black Panther है. यह देश दुनिया की सबसे दुर्लभ और ताकतवर धातु Vibranium का खजाना है. कॉमिक्स के मुताबिक, Vibranium लगभग अजर-अमर है और इसकी वैल्यू अनगिनत है. Wakanda ने इस संसाधन का उपयोग करके खुद को सुपर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी हब में बदल लिया है, साथ ही खुद को दुनिया की नजरों से छिपा भी लिया है.