scorecardresearch

Bank New Rules: Minimum Average Balance पर Axis Bank ने Customers की तोड़ी कमर... PNB के ग्राहकों की हुई बल्ले-बल्ले

बैंक में मिनिमम ऐवरेज बैलेंस को मेंटेन करने को लेकर नई पॉलिसी. जानें कौनसा बैंक करता है कितना चार्ज. क्यों लगती है बैंक में पेनल्टी.

Representative Image Representative Image

अगर आपका कभी भी देश के किसी भी बैंक में खाता रहा होगा, तो आप इस बात को जरूर जानते होंगे कि खाते में कुछ पैसे जरूर छोड़कर रखने चाहिए. ये पैसा कोई आपकी अचानक जरूरत के लिए नहीं बल्कि बैंक के नियम अनुसार होता है. इस नियम को मिनिमम ऐवरेज बैलेंज के नाम से जाता है. लेकिन हाल ही में इस नियम में कुछ बदलाव किए गए है. लेकिन बदलाव से पहले जान लेते हैं कि मिनिमन ऐवरेज बैलेंस होता क्या है?

नियम का पालन न करने पर पेनल्टी
जब आप किसी बैंक में खाता खोतले हैं तो आप कई दस्तावेज पर साइन करते हैं. साथ ही आपको बताया भी जाता है कि आपको मिनिमम ऐवरेज बैलेंस मेंटेन करके रखना होगा. इसको कुछ बैंको मथली अकाउंट बैलेंस के नाम से भी जाना जाता है. अब किस बैंक में मिनिमम ऐवरेज बैलेंस कितनी रकम होती है वह बैंक की पॉलिसी के उपर निर्भर करता है. लेकिन अगर आप बैंक की इस पॉलिसी का पालन नहीं करते हैं, तो बैंक आपसे पेनल्टी वसूलना शुरू कर देता है.

क्यों होता है मिनिमम ऐवरेज बैलेंस?
जब भी आप किसी की सर्विस लेते हैं तो आप उसके बदले उसको पैसे देते है. ठीक उसी प्रकार बैंक आपके खाते में पड़े पैसे का इस्तेमाल दिन की सर्विस, इंवेस्टमेंट आदि के लिए करता है. हालांकि इस सबको को करने के बाद वह आपके खाते से पैसे नहीं निकलता. बल्कि वह इस पैसे का केवल इस्तेमाल करता है जिससे उसका काम हो जाए, लेकिन आपको नुकसान न हो. लेकिन अगर मिनिमम ऐवरेज बैलेंस बना कर नहीं रखते हैं तो बैंक को डेयली ऑपरेशन के लिए पैसों की कमी हो सकती है. इसके कारण वह आपके पेनल्टी लगा देता है. लेकिन देश के प्रमुख बैंक कितना चार्ज कर रहे हैं वह भी आपको बताते हैं?

सम्बंधित ख़बरें

ICICI ने तोड़ी कमर
इस बैंक ने अपने ग्राहकों के उपर इस बैलेंस को इतना ज्यादा बढ़ा दिया है कि शायद हो सकता है, लोग खाता बंद कर दें. अब मेट्रो और अर्बन एरिया में हर महीने बैंक में 50  हज़ार होना जरूरी है, जबकि यह रकम पहले 10 हजार थी. सेमी-अर्बन एरिया की बात करें तो यहां 5 हज़ार से बढ़कर 25 हज़ार रुपए हो गई है. रूरल एरिया चलें तो 5 हजार की जगह अब रकम को 10 हज़ार रुपए कर दिया गया है. यानि रूलल में केवल दोगुना और अन्य जगह 5 गुना बैलेंस बढ़ा दिया गया है. और अगर मेंटेन नहीं किया तो पेनल्टी लगेगी वो अलग.

SBI के ग्राहको की बल्ले-बल्ले
इस बैंक के देश में काफी ज्यादा ग्राहक है. साथ ही 5 साल पहले ही ऐवरेज मिनिमम बैलेंस की पॉलिसी को वाइप ऑफ कर दिया गया था. तो इस बैंक के ग्राहकों को तो कोई टेंशन लेने की जरूरत है ही नहीं.

PNB ने दी लोगों को खुशी
पंजाब नेशनल बैंक ने 1 जुलाई 2025 से मिनिमम ऐवरेज बैलेंस की पॉलिसी हटा दी है. यानि अब आप जितना चाहे पैसा अपने खाते में रख सकते हैं. फिर वो एक रुपया हो या 1 लाख.

HDFC में पेनल्टी है जारी
इस बैंक में जिन ग्राहकों के सेविंग्स अकाउंट है, उन्हें अर्बन एरिया में 10 हज़ार, सेमी-अर्बन में 5 हजार और रूलल में 2.5 हजार रुपए अपने खाते में रखने ही होंगे अगर वो पेनल्टी से बचना चाहते हैं तो. पेनल्टी भी अर्बन एरिया में 600 है और सेमी-अर्बन और रूलल में केवल 300 रुपए है.

Axis में भी लगती है पेनल्टी
इस बैंक के खाता धारकों को सेमी-अर्बन और रूलल एरिया 10 हज़ार का मंथली बैलेंस बनाए रखना जरूरी है. अगर ऐसा नहीं होता है तो जितना पैसा कम है उसका 6 फीसद बतौर पेनल्टी लगेगा. हालांकि पेनल्टी 600 रुपए से ज्यादा की नहीं हो सकती है.