Hurun U35 List 2025: हार्दिक कोठिया... मीनू मार्गरेट... सहित 155 युवा उद्यमी हुरुन इंडिया अंडर-35 की लिस्ट में शामिल... संभाल रहे 39 लाख करोड़ रुपए की कंपनियां...  दे रहे हैं 7.67 लाख जॉब

Hurun India Under-35 Entrepreneurs List Released: हुरुन इंडिया अंडर-35 उद्यमियों की सूची जारी हो गई है. इसमें 155 युवा उद्यमियों के नाम शामिल हैं. जिनकी कंपनियों का संयुक्त मूल्य 443 अरब डॉलर है. ये 155 युवा 7.67 लाख जॉब दे रहे हैं. 

Hardik Kothiya and Minu Margaret (Photo: Social Media)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 9:40 PM IST

हुरुन इंडिया अंडर-35 उद्यमियों की सूची (Hurun India Under-35 Entrepreneurs List) जारी हो गई है. इसमें 155 युवा उद्यमियों के नाम शामिल हैं. ये हैं युवा टाइकून भारत के भविष्य को नए तरीके से संवार रहे हैं.

इस लिस्ट में शामिल सबसे युवा दो नाम हार्दिक कोठिया (Hardik Kothiya) और मीनू मार्गरेट (Minu Margaret) काफी चर्चा में हैं. दोनों ही 31 साल के हैं और अपने-अपने क्षेत्र में बड़े बदलाव ला रहे हैं. हुरुन इंडिया अंडर-35 के लिस्ट में सबसे बड़े पारिवारिक व्यापारों में से एक का प्रतिनिधित्व शाश्वत गोयनका ने किया है, जिनकी उम्र 35 साल है. 

हार्दिक कोठिया 
सूरत के रहने वाले हार्दिक कोठिया सिर्फ 31 साल की उम्र में  रेजॉन सोलर (Rayzon Solar) के को-फाउंडर हैं. एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया अंडर-35 सूची 2025 में देश के सबसे कम उम्र के उद्यमी के रूप में चुना गया है. उन्होंने वर्ष 2017 में चिराग नाकरानी के साथ यह कंपनी स्थापित की थी. उनका विजन साफ है-भारत को क्लीन एनर्जी के रास्ते पर आगे बढ़ाना.

Rayzon Solar आज रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस में एक तेजी से बढ़ती कंपनी है, जो सोलर पैनल्स, ग्रीन एनर्जी सिस्टम्स और इनोवेटिव टेक्नोलॉजी के जरिए भारत में सोलर एनर्जी के अपनाने को बढ़ावा दे रही है. हार्दिक और उनके को-फाउंडर चिराग नक्रानी का मानना है कि भारत में सोलर पावर न सिर्फ एनर्जी क्राइसिस का हल है, बल्कि यह आने वाले समय में लाखों नौकरियां और एक मजबूत अर्थव्यवस्था भी बनाएगा.

मीनू मार्गरेट
31 वर्षीय मीनू मार्गरेट एवेंडस वेल्थ-हुरुन इंडिया U35 लिस्ट 2025 में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र की महिला बन गई हैं. मीनू मार्गरेट ने ब्लिसक्लब की स्थापना की है. यह महिलाओं के लिए बना एक्टिववियर ब्रांड है, जो लेगिंग्स, स्पोर्ट्स ब्रा, टॉप्स और जॉगर्स जैसे फिटनेस कपड़े बनाता है. आज BlissClub न सिर्फ एक ब्रांड है, बल्कि एक कम्युनिटी-ड्रिवन मूवमेंट है जो हर भारतीय महिला को फिटनेस में आत्मविश्वास देने के मिशन पर काम कर रहा है. मार्गरेट क्राइस्ट कॉलेज से B.Com ग्रेजुएट हैं.

उन्होंने 2016 में हैदराबाद के इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस से MBA करने से पहले गोल्डमैन सैक्स और विप्रो में काम किया है. MBA के बाद, मार्गरेट ने यूनिलीवर, AB इनबेव और फोनपे में काम किया. मीनू मार्गरेट ने 2020 में ब्लिसक्लब की शुरुआत की थी. BlissClub भारतीय होमग्रोन एक्टिववियर ब्रैंड्स में एक प्रमुख नाम बन चुका है. ये HRX, Aastey, Silvertraq और Cava Athleisure को कड़ी टक्कर दे रहा है. न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक, ब्लिसक्लब का मार्केट वैल्यूएशन ₹600 करोड़ है. ब्लिसक्लब का उद्देश्य साइज-इंक्लूसिव ब्रैंड बनना है. ये ब्रैंड अपने लोकप्रिय प्रोडक्ट्स जैसे 'Ultimate Leggings' और 'Ultimate Flare Pants' के लिए जाना जाता है. इनकी कीमत ₹799 से ₹2,999 के बीच है. ब्लिसक्लब ने आरामदायक और स्टाइलिश फिटनेस कपड़ों के जरिए भारतीय महिलाओं के लिए फिटनेस और फैशन को सुलभ बनाया है.

शाश्वत गोयनका
हुरुन इंडिया की इस सूची में सबसे बड़े पारिवारिक व्यापारों में से एक का प्रतिनिधित्व शाश्वत गोयनका (35 वर्ष) ने किया है. पिता संजीव गोयनका हैं, जो आरपीएसजी समूह के अध्यक्ष हैं. समूह रिटेल, एफएमसीजी, मीडिया, खेल आदि में सक्रिय है.

इतने अरब की जुटाई फंडिंग
हुरुन इंडिया अंडर-35 उद्यमियों की सूची में शामिल 155 उद्यमियों द्वारा संचालित कंपनियों का कुल मूल्य लगभग 443 अरब डॉलर (करीब 39 लाख करोड़ रुपए) तक है. इन उद्यमियों ने 19 अरब करोड़ रुपए) की फंडिंग जुटाई है. ये कंपनियां करीब 7.67 लाख लोगों को जॉब मुहैया कराती हैं.

बेंगलुरु से सबसे अधिक युवा उद्यमी 
हुरुन इंडिया अंडर-35 उद्यमियों की सूची में बेंगलुरु सबसे आगे है, जहां से 54 उद्यमी शामिल हुए हैं. इसके बाद मुंबई और नई दिल्ली के नाम आते हैं. मुंबई के 29 और दिल्ली के 22 उद्यमी शामिल हैं. इस सूची में गुरुग्राम, हैदराबाद और नोएडा ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. राज्य स्तर पर देखें तो कर्नाटक और महाराष्ट्र मिलकर लिस्ट के 56 फीसदी हिस्से का प्रतिनिधित्व करते हैं. इस्टीट्यूशन की बात करें तो IIT दिल्ली और IIT खड़गपुर से सबसे ज्यादा (10-10) अलुमनी शामिल हुए हैं, जबकि IIT बॉम्बे से 9 युवा लीडर्स इस सूची में हैं.

किस देश के कितने उद्यमी
इस साल की Avendus Wealth–Hurun U35 List 2025 में भारत, चीन और ब्रिटेन के कुल 468 युवा उद्यमियों को शामिल किया गया है. इनमें से 155 भारत से, 251 चीन से और 62 यूके से हैं. पहली पीढ़ी के उद्यमियों की बात करें तो यूके 85 फीसदी के साथ सबसे ऊपर है, जबकि भारत 76 फीसदी और चीन 70 फीसदी पर हैं. महिला उद्यमियों के मामले में चीन 30 महिलाओं के साथ सबसे आगे है. इसके बाद भारत (15) और यूके (10) का स्थान है. इन तीनों देशों में उनके इनोवेशन हब भी स्पष्ट रूप से झलकते हैं. भारत का बेंगलुरु,चीन का बीजिंग और ब्रिटेन का लंदन इस लिस्ट में मुख्य केंद्र के रूप में उभरे हैं. 

हुरुन की सूची में शामिल होने का क्या था पैमाना 
हुरुन की सूची में दो श्रेणियां रखी गई है. पहली में वे संस्थापक हैं, जिनकी कंपनियां कम से कम पांच करोड़ डॉलर (करीब 444 करोड़ रुपए) मूल्य की हैं. दूसरी में पारिवारिक व्यवसायों की अगली पीढ़ी शामिल है, जिनके कारोबार का मूल्य 10 करोड़ डॉलर (करीब 888 करोड़ रुपए) या उससे अधिक है.


 

Read more!

RECOMMENDED