राजस्थान राज्य उपभोक्ता आयोग (Consumer State Commission Rajasthan) ने तंबाकू उत्पाद बेचने वाली कंपनी को बड़ा नोटिस जारी किया है. आयोग ने सवाल उठाया है कि जिस केसर की कीमत बाजार में करीब 4 लाख रुपये किलो है, वह 5 रुपये के विमल जैसे पाउच में कैसे उपलब्ध कराया जा रहा है. आयोग ने कंपनी से इस पर जवाब मांगा है.
ब्रांड एम्बेसडरों को भी नोटिस
केवल कंपनी ही नहीं, बल्कि विज्ञापनों में दिखाई देने वाले बड़े सितारों शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को भी आयोग ने नोटिस भेजा है. आयोग का कहना है कि उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले ऐसे विज्ञापनों में शामिल एक्टर्स की भी उतनी ही जिम्मेदारी बनती है.
आयोग ने कहा कि जब केसर की असली कीमत इतनी ज्यादा है, तो विमल के दाने दाने में केसर कैसे हो सकता है. ऐसे में कस्टमर्स को ये कहकर ठगा जा रहा है विमल में असली केसर मौजूद है. आयोग ने कंपनी और ब्रांड एम्बेसडरों से पूछा है कि वे यह साफ करें कि इसमें कितना असली केसर इस्तेमाल किया गया है और उसकी प्रामाणिकता क्या है.
सेहत से जुड़ा गंभीर मामला
आयोग का यह भी कहना है कि इस तरह के पाउच लोगों की सेहत के लिए हानिकारक हैं. इनके सेवन से कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ता है. ऐसे में विज्ञापनों के जरिए उपभोक्ताओं को 'केसर की खुशबू' के नाम पर लुभाना गलत है.
आयोग ने सुझाव दिया है कि ऐसे उत्पादों का प्रचार करने वाले ब्रांड एम्बेसडरों को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान वापस ले लिए जाने चाहिए. आयोग ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति उपभोक्ताओं को गुमराह करने वाले और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक उत्पादों का प्रचार करता है, तो यह समाज के प्रति गैर-जिम्मेदाराना रवैया है.
कंपनी से मांगा जवाब
आयोग ने संबंधित कंपनी से विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. साथ ही यह भी पूछा है कि यदि असल में शुद्ध केसर का इस्तेमाल किया गया है तो उसकी क्वालिटी और मात्रा का प्रमाण प्रस्तुत किया जाए. इस मामले ने उपभोक्ताओं को भी सावधान किया है. आयोग ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे उत्पादों के विज्ञापनों के बहकावे में न आएं और सोच-समझकर ही किसी वस्तु का सेवन करें.
अक्षय कुमार भी थे इस विज्ञापन का हिस्सा
अक्षय कुमार भी पहले इस विज्ञापन से जुड़े थे. उन पर तंबाकू उत्पादों का प्रचार करने का आरोप लगा था, जिसके बाद उन्होंने अपने फैंस से माफी मांगी और ब्रांड से दूरी बना ली थी लेकिन अक्टूबर 2023 में जब विमल का एक नया विज्ञापन सामने आया, जिसमें वह शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ दिखाई दिए, तो विवाद फिर से खड़ा हो गया. इस पर अक्षय कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि यह विज्ञापन साल 2021 में शूट किया गया था और ब्रांड से नाता तोड़ने के बाद भी उनके कॉन्ट्रैक्ट के तहत एक महीने तक इसे दिखाया जा सकता था.