YouTube Earning: यूट्यूब से कितनी कमाई कर सकते हैं आप? क्या फैक्टर रखते हैं मायने.. जानें पूरी ए-बी-सी-डी

यूट्यूब से आप 8 लाख से 25 लाख रुपए तक कमा सकते हैं. लेकिन ये पूरी तरह आपकी कैटेगरी, ऑडियंस लोकेशन और RPM पर निर्भर करता है.

YouTube
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 18 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

आज के डिजिटल जमाने में यूट्यूब सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफॉर्म नहीं रहा, बल्कि यह कमाई का मजबूत जरिया भी बन चुका है. यही वजह है कि हर नया क्रिएटर सबसे पहले यही पूछता है आखिर व्यूज़ पर यूट्यूब कितने पैसे देता है. सोशल मीडिया पर इसे लेकर तरह-तरह के दावे मिल जाते हैं, लेकिन सच्चाई इससे थोड़ी अलग और कई फैक्टर्स पर निर्भर होती है. चलिए इसे आसान भाषा में समझते हैं.

सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि यूट्यूब खुद सीधे पैसे नहीं देता, बल्कि क्रिएटर्स की कमाई मुख्य रूप से विज्ञापनों के जरिए होती है. जब किसी वीडियो पर विज्ञापन चलता है और दर्शक उसे देखते हैं या उस पर इंटरैक्शन करते हैं, तभी क्रिएटर को रेवेन्यू मिलता है. इसी को Ad Revenue कहा जाता है.

CPM और RPM क्या होते हैं?
यूट्यूब की कमाई समझने के लिए दो टर्म बेहद जरूरी हैं, CPM और RPM. CPM का मतलब होता है कि विज्ञापनदाता 1000 व्यूज पर कितना भुगतान कर रहा है. RPM का मतलब होता है कि 1000 व्यूज पर क्रिएटर को असल में कितनी कमाई हुई. भारत में आमतौर पर CPM कम रहता है, इसलिए यहां क्रिएटर्स का RPM भी कई देशों के मुकाबले कम देखने को मिलता है.

1 करोड़ व्यूज पर यूट्यूब कितना पैसा देता है?
अगर हम भारत की बात करें तो सामान्य अनुमान के मुताबिक 1 करोड़ व्यूज पर करीब 8 लाख से 25 लाख रुपए तक की कमाई हो सकती है. हालांकि यह कोई फिक्स रकम नहीं है, क्योंकि अलग-अलग चैनलों और कैटेगरी में कमाई का फर्क काफी ज्यादा होता है. हाई वैल्यू कैटेगरी जैसे फाइनेंस, टेक्नोलॉजी, एजुकेशन इनमें विज्ञापन महंगे होते हैं, इसलिए इन चैनलों की कमाई अक्सर ज्यादा हो सकती है.

कमाई सिर्फ व्यूज पर नहीं टिकती
ये मान लेना गलत होगा कि सिर्फ व्यूज बढ़ते ही कमाई भी बढ़ जाएगी. यूट्यूब की इनकम पर कई बड़े फैक्टर्स असर डालते हैं, जैसे वीडियो की लंबाई (Long video में Ads ज्यादा लग सकते हैं), ऑडियंस किस देश की है (विदेशी व्यूज से ज्यादा RPM), वीडियो पर कितने Ads दिख रहे हैं साथ ही ऑडियंस का Engagement (watch time, likes, comments आदि).

 

Read more!

RECOMMENDED