YouTube
YouTube
यूट्यूब पिछले कुछ महीनों से शॉर्ट्स को लगातार प्रमोट कर रहा है. मोबाइल हो या टीवी, हर जगह शॉर्ट्स आपकी फीड में दिखते ही दिखते हैं. लेकिन अब प्लेटफॉर्म एक ऐसा अपडेट ला रहा है, जिससे यूजर्स को शॉर्ट्स कंटेंट को सर्च रिजल्ट्स से हटाने या फिल्टर आउट करने का ऑप्शन मिल जाएगा. यह फीचर इस महीने रोलआउट होने वाले नए एडवांस सर्च ऑप्शन का हिस्सा होगा.
यूट्यूब के नए अपडेट के बाद यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर यह सुविधा मिलेगी कि वे सर्च रिजल्ट्स में शॉर्ट्स को बंद कर सकें. यानी अगर आप सिर्फ लॉन्ग वीडियो देखना चाहते हैं, तो शॉर्ट्स आपके सर्च में बार-बार नहीं आएंगे. यह अपडेट छोटा लगता जरूर है, लेकिन यूजर्स लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे.
यूट्यूब को क्यों लगा इतना समय?
दिलचस्प बात यह है कि यूट्यूब ने यह सुविधा लाने में काफी देर कर दी. इससे ऐसा माना जा रहा है कि अब प्लेटफॉर्म को भरोसा हो गया है कि शॉर्ट्स की पहुंच और व्यूज अपने पीक पर हैं, और अब वह यूजर्स को थोड़ा कंट्रोल देना चाहता है. कुल मिलाकर, यह बदलाव यूट्यूब की रणनीति में एक संतुलन की तरफ संकेत करता है.
अरबों व्यू्ज का दावा, लेकिन क्या है सच?
यूट्यूब का कहना है कि शॉर्ट्स को अरबों बार देखा जा रहा है, जो बताता है कि शॉर्ट-फॉर्म कंटेंट यूजर्स को कितना पसंद आ रहा है. हालांकि, कई यूजर्स का यह भी दावा है कि इनमें से कई व्यूज ऐसे होते हैं जो ऑटो-प्ले के कारण गिने जाते हैं, क्योंकि लोग शॉर्ट्स स्क्रॉल करते हुए बस आगे निकल जाते हैं. जिससे उनका एक सेकंड भी एक व्यू के तौर पर गिना जाता है.
कैसे ऑन करेंगे इस सेटिंग को?
यूट्यूब के मुताबिक, यूजर्स यह बदलाव सेटिंग में जाकर कर पाएंगे. वहां से आप शॉर्ट्स को कंटेंट फिल्टर में चुनकर सर्च रिजल्ट्स से हटाने का ऑप्शन पा सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए बेहद जरूरी है, जो यूट्यूब को सिर्फ लंबे वीडियो और गहरी जानकारी वाले कंटेंट के लिए इस्तेमाल करते हैं.