Gas Cylinder booking Through WhatsApp: व्हाट्सअप से कैसे बुक करें एलपीजी गैस सिलेंडर, जानें

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) बुक करना अब बहुत आसान हो गया है. आप WhatsApp पर मैसेज भेजकर भी एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. इसके लिए कुछ प्रोसेस फॉलो करना होगा.

Gas Cylinder (Photo/Meta AI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

पहले लोग चूल्हे पर खाना बनाते थे. लेकिन धीरे-धीरे घरों में गैस सिलेंडर का इस्तेमाल होने लगा. अब ज्यादातर घरों में गैस सिलेंडर से खाना बनता है. पहले जहां गैस सिलेंडर भरवाने के लिए घंटों लाइन में लगता पड़ता था या कई दिन लगते थे, एजेंसी के चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब धीरे-धीरे सुविधाएं बढ़ती गईं और एलपीजी सिलेंडर बुक करना आसाना होता गया. अब तक कॉल करके या एप के जरिए सिलेंडर बुक किया जा सकता था. लेकिन अब WhatsApp से भी गैस सिलेंडर बुक किया जा सकता है. इसमें कुछ ही सेकंड में सिलेंडर बुक हो जाएगा. चलिए आपको पूरा प्रोसेस बताते हैं.

किस नंबर पर करना होगा WhatsApp?
व्हाट्सअप से कुछ सेकंड में एलपीजी गैस सिलेंडर बुक कर सकते हैं. ये सुविधा एचपी, भारत गैस और इंडेन उपभोक्ताओं के लिए है. इन गैस कंपनियों से सिलेंडर लेने के लिए अलग-अलग व्हाट्सअप नंबर दिए गए हैं. इंडेन से गैस सिलेंडर लेने के लिए 7588888824, एचपी गैस सिलेंडर के लिए 9222201122 पर व्हाट्सअप कर सकते हैं. इसके अलावा भारग गैस कंपनी से एलपीजी गैस सिलेंडर लेने के लिए उपभोक्ताओं को 1800224344 पर व्हाट्सअप करना होगा.

कैसे करें सिलेंडर बुक-
एलपीजी गैस सिलेंडर बुक करने के लिए कस्टमर को अपने रजिस्टर्ड नंबर वाले व्हाट्सअप अकाउंट से कंपनी के नंबर पर Hi लिखकर भेजना होगा. इसके बाद चैट शुरू हो जाएगा. सबसे पहले आप अपनी भाषा चुनें. कुछ एजेंसी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, ग्राहक संख्या भी मांग सकती हैं. इसके बाद मेन्यू लिंक मिलेगा. इसपर क्लिक करें. इसके बाद रिफिल का ऑप्शन मिलेगा. बुकिंग कन्फर्मेशन और डिलीवरी डेट का मैसेज आपको मिल जाएगा.
जब आप सिलेंडर बुक करेंगे तो आपसे कुछ जानकारी भी मांगी जाएगी. इस नंबर पर कई और भी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

उदाहरण से समझिए कैसे करें बुक-
अगर आप एचपी गैस कंपनी का सिलेंडर लेना चाहते हैं तो आपको 9222201122 पर व्हाट्सअप मैसेज भेज सकते हैं. इसके बाद आफको BOOK टाइप करके इस नंबर पर भेजना होगा. इसके बाद बुकिंग के लिए कुछ जानकारी मांगी जाएगी. फिर आपका सिलेंडर बुक हो जाएगा. इस नंबर का इस्तेमाल करके आप एलपीजी कोटा, एलपीजी आईडी, एलपीजी सब्सिडी समेत कई दूसरी सेवाओं के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED