India's Top Philanthropist: सबसे बड़े दानवीर, सबसे बड़े युवा दानवीर, सबसे बड़ी महिला दानवीर... इनके बारे में जानिए

देश के सबसे बड़े दानवीर HCL के संस्थापक शिव नाडर हैं. उन्होंने साल में 2708 करोड़ रुपए दान किए. इसका मतलब है कि रोजाना औसतन 7.4 करोड़ रुपए दान किए. दानवीरों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम है. उन्होंने 626 करोड़ रुपए दान दिए हैं.

Shiv Nadar
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:09 PM IST

भारत के सबसे बड़े दानवीरों की लिस्ट एडलगिव-हुरुन इंडिया फिलैन्थ्रपी लिस्ट 2025 जारी की गई है. इसमें उद्योगपति शिव नाडर का नाम सबसे ऊपर है. शिव नाडर देश के सबसे बड़े दानवीर हैं. नाडर पिछले 5 सालों में चौथी बार इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. नादर फैमिली ने पिछले साल 2708 करोड़ रुपए दान किए. भारत के दानवीरों की लिस्ट में 191 शख्सियतों का नाम है. जिन्होंने कुल 10380 करोड़ रुपए दान किए हैं.

सबसे बड़े दानवीर शिव नाडर-
एचसीएल के फाउंडर शिव नाडर ने रोजाना औसतन 7.4 करोड़ रुपए दान किए. उन्होंने साल में कुल 2708 करोड़ रुपए दान किए. शिव नाडर ने पिछले साल के मुकाबले इस साल 26 फीसदी ज्यादा दान दिए. शिव नाडर ने पिछले साल भी सबसे ज्यादा दान दिया था. उन्होंने 2023-24 में 2153 करोड़ रुपए दान दिए थे. इसका मतलब है कि उन्होंने रोजाना 5.9 करोड़ दान दिए थे.
शिव नाडर दुनिया के 52वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं. 

दूसरे सबसे बड़े दानवीर मुकेश अंबानी-
दान देने वालों की लिस्ट दूसरे नंबर रिलायंस के मुकेश अंबानी हैं. मुकेश अंबानी ने 626 करोड़ रुपए दान किए. पिछले साल के मुकाबले उन्होंने 54 फीसदी ज्यादा दान किया. दानवीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर बजाज फैमिली का नाम है. बजाज फैमिली ने 446 करोड़ रुपए दान किए हैं.

महिलाओं में रोहिणी निलेकणी टॉप पर-
इंफोसिस के सह-संस्थापकों और उनकी फैमिली ने नया रिकॉर्ड बनाया है. नंदन निलेकणी, क्रिस गोपालकृष्णन, के. दिनेश, रोहिणी निलेकणी और कुमारी शिबुलाल ने इस साल 850 करोड़ रुपए से ज्यादा दान दिया. एक कंपनी से ये सबसे बड़ा दान है. अगर महिलाओं के दान की बात करें, तो सबसे टॉप पर इंफोसिस के सह-संस्थापक नंदन निलेकणी की पत्नी रोहिणी निलेकणी का नाम है. उन्होंने 204 करोड़ रुपए दान किए.

महिलाओं में दान करने में दूसरे नंबर पर बायोकॉन की संस्थापक किरण मजूमदार शॉ हैं. उन्होंने 83 करोड़ रुपे दान किए हैं.

सबसे युवा दानवीर-
देश के सबसे युवा दानवीरों की लिस्ट में 39 साल के निखिल कामत और 46 साल के नितिन कामत हैं. ये दोनों जेरोधा से जुड़े हैं. ये दोनों देश के सबसे युवा दानवीर हैं. उन्होंने 147 करोड़ रुपए दान किए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर 42 साल के बिन्नी बंसल हैं, जिन्होंने 18 करोड़ रुपए दान किए हैं.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED