HBD Jeff Bezos: जेफ बेजोस को अमीर बना देने वाले ये प्रेरक विचार पढ़ लेंगे तो जिंदगी बदल जाएगी

HBD Jeff Bezos: बहुत कम लोग जानते हैं कि जेफ बेजोस ने हाईस्कूल के दौरान ही अपना पहला बिजनेस शुरू कर दिया था. उन्होंने इसका नाम रखा था ‘द ड्रीम इंस्टीट्यूट’, जिसका मकसद छात्रों को क्रिएटिव ट्रेनिंग देना था.

jeff bezos
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:18 PM IST

दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन के संस्थापक और अरबपति बिजनेसमैन जेफ बेजोस का आज जन्मदिन है. 12 जनवरी 1964 को जन्मे जेफ बेजोस आज दुनिया के सबसे अमीर और प्रभावशाली कारोबारियों में गिने जाते हैं.

जेफ बेजोस का जन्म जैक्लीन जोगेर्सन और टेड जोर्गेन्सन के घर हुआ था. बचपन से ही बेजोस का रुझान विज्ञान और तकनीक की ओर था. पढ़ाई में तेज बेजोस ने आगे चलकर अपनी इसी रुचि को बिजनेस में बदला और इतिहास रच दिया.

प्रिंसटन से ग्रेजुएशन, पढ़ाई में रहे अव्वल
जेफ बेजोस ने कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. उन्होंने 1986 में अमेरिका की प्रतिष्ठित प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन पूरा किया.

हाईस्कूल में ही शुरू किया पहला बिजनेस
बहुत कम लोग जानते हैं कि जेफ बेजोस ने हाईस्कूल के दौरान ही अपना पहला बिजनेस शुरू कर दिया था. उन्होंने इसका नाम रखा था ‘द ड्रीम इंस्टीट्यूट’, जिसका मकसद छात्रों को क्रिएटिव ट्रेनिंग देना था.

 

वॉल स्ट्रीट से अमेजन तक का सफर
पढ़ाई पूरी करने के बाद बेजोस ने वॉल स्ट्रीट की नामी इन्वेस्टमेंट फर्म डीई शॉ एंड कंपनी में काम करना शुरू किया. उनकी काबिलियत का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि महज 8 साल में वे वाइस प्रेसिडेंट बन गए. हालांकि, अच्छी-खासी नौकरी के बावजूद बेजोस का मन कहीं और था. उन्हें इंटरनेट के बढ़ते भविष्य की संभावना दिखाई दे रही थी. इसी सोच के चलते उन्होंने 1993 में नौकरी छोड़ दी और ऑनलाइन बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.

गैराज से शुरू हुई अमेजन
5 जुलाई 1994 को जेफ बेजोस ने अपने पिता के गैराज से अमेजन की शुरुआत की. शुरुआत में यह एक ऑनलाइन बुकस्टोर था. इसमें उनके माता-पिता ने करीब 3 लाख डॉलर का इंवेस्ट किया. अमेजन की वेबसाइट की बीटा टेस्टिंग के लिए बेजोस ने अपने 300 दोस्तों की मदद ली. इसके बाद 16 जुलाई 1995 को उन्होंने दक्षिण अमेरिकी नदी के नाम पर Amazon.com लॉन्च किया. धीरे-धीरे अमेजन किताबों से निकलकर हर जरूरत का प्लेटफॉर्म बन गया.

आज अमेजन सिर्फ एक ई-कॉमर्स कंपनी नहीं, बल्कि क्लाउड कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और स्पेस टेक्नोलॉजी में भी बड़ा नाम है. जेफ बेजोस की कहानी युवाओं के लिए जोखिम, मेहनत और दूरदर्शिता की मिसाल है.

जेफ बेजोस के 8 प्रेरक विचार

  जोखिम नहीं लेंगे तो असाधारण काम नहीं कर पाएंगे-जेफ बेजोस

असफलता सफलता की कीमत है-जेफ बेजोस

लंबे समय की सोच ही बड़ा बिजनेस बनाती है- जेफ बेजोस

जो नया करता है, वही आगे बढ़ता है- जेफ बेजोस

 

 

यदि आप एक बेहतरीन अनुभव बनाते हैं, तो ग्राहक खुद ही एक-दूसरे को उसके बारे में बताते हैं. माउथ पब्लिसिटी बहुत शक्तिशाली होता है- जेफ बेजोस

अगर आप अलग दिखना चाहते हैं, तो अलग सोचना होगा- जेफ बेजोस

ज़िंदगी इतनी छोटी है कि उसे ऐसे लोगों के साथ बिताने का कोई अर्थ नहीं, जो मुश्किलों में समाधान ढूंढने के बजाय बहाने ढूंढते हों. जीवन उन लोगों के साथ सार्थक होता है, जो संसाधनों की कमी में भी रास्ता निकालना जानते हों- जेफ बेजोस

खोज और खोजबीन की प्रक्रिया में हमेशा कुछ न कुछ संयोग शामिल रहता है-जेफ बेजोस

  

  

Read more!

RECOMMENDED