Stock Market: शुक्रवार के बाद आज खुला व्यापारियों के लिए बाज़ार, जानें किन शेयर पर रहेगी नज़र

शेयर बाज़ार से मुनाफा कमाने के लिए आज बाज़ार के खिलाड़ियों की नज़र रहेगी इन शेयरों पर.

Stock Market
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

ट्रेड डील, निवेशकों के बाहर जाने और करंसी के कमजोर होने के चलते शुक्रवार को बीएसई 367.25 टूटकर 85,041.45 अंक पर बंद हुआ, तो वहीं निफ्टी50 0.38 प्रतिशत की गिरावत के साथ 26,042.30 अंक पर बंद हुआ था. ऐसे में यह देखना काफी महत्वपूर्ण होगा कि सोमवार को किन शेयर पर निगाह बनाए रखी जाए.

टाइमैक्स ग्रुप इंडिया: लग्जरी वॉच का यह ग्रुप अपना 8.93 प्रतिशत स्टेक बेचेगा. जिसकी कीमत 2,480 करोड़ रुपए होगी. ऐसे में इस शेयर कंपनी के शेयर के उपर निगाह बनाए रखना काफी जरूरी होगा.

वेदांता: मेटल माइनिंग कंपनी वेदांता को क्रिटिकल मिनरल नीलामी के तहत डेपो ग्रेफाइट-वैनेडियम ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाने वाला घोषित किया गया है. डेपो ग्रेफाइट-वैनेडियम ब्लॉक के लिए सफल बोली लगाने वाले का स्टेटस मिलने से कंपनी के क्रिटिकल मिनरल्स पोर्टफोलियो को और मज़बूती मिलेगी.

पंजाब नेशनल बैंक: सरकारी बैंक ने SREI इक्विपमेंट फाइनेंस और SREI इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस के पुराने प्रमोटरों के खिलाफ RBI को 2,434 करोड़ रुपये के लोन फ्रॉड की रिपोर्ट दी है. इन कंपनियों का NCLT द्वारा कॉर्पोरेट इनसॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रोसेस (CIRP) के तहत सफलतापूर्वक समाधान किया गया था.

द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी: इस सरकारी शिपिंग कंपनी ने अपने 2002 में बने बहुत बड़े गैस कैरियर, जग विष्णु, जिसकी क्षमता लगभग 77,922 क्यूबिक मीटर है, को एक गैर-संबद्ध तीसरी पार्टी को बेचने का कॉन्ट्रैक्ट किया है. यह जहाज़ नए खरीदार को FY26 की चौथी तिमाही में डिलीवर किया जाएगा.

सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस: इस सोलर EPC सॉल्यूशंस कंपनी को NTPC रिन्यूएबल एनर्जी से 725.33 करोड़ रुपये के 250 MWac ग्रिड-कनेक्टेड सोलर PV प्रोजेक्ट के डेवलपमेंट के लिए इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) पैकेज का लेटर ऑफ अवार्ड मिला है.

 

Read more!

RECOMMENDED