New Rules 1 January 2025
New Rules 1 January 2025
Rule Change: नए साल 2026 का पहला महीना जनवरी शुरू होने वाला है. हर माह की पहली तारीख को कई नियमों में बदलाव होता है. 1 जनवरी 2026 से भी वित्तीय और गैर-वित्तीय सेवाएं से जुड़े कई बड़े नियमों में बदलाव होने वाला है. ये बदलाव आम आदमी की रोजमर्रा की जिंदगी और फाइनेंशियल लेन देनों पर सीधे तौर से असर डालेंगे. इन बदलावों में LPG गैस के दाम से लेकर पैन-आधार लिंक और नया पे कमीशन तक शामिल हैं. आइए इन होने वाले बदलावों को विस्तार से जानते हैं.
1. पैन-आधार लिंक
सरकार ने फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक कराना अनिवार्य किया है. पैन और आधार को लिंक करने की डेडलाइन 31 दिसंबर 2025 है. यदि इस तारीख तक इन्हें लिंक नहीं किया जाता है तो यह 1 जनवरी से निष्क्रिय हो जाएंगे. ऐसा होने पर आप आईटीआर रिफंड, रिसिप्ट और बैंकिंग लाभ नहीं ले पाओगे. इतना ही नहीं पैन कार्ड के निष्क्रिय होने से आप कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे.
2. UPI, सिम और मैसेजिंग नियम
डिजिटल फ्रॉड रोकने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं. इसी कड़ी में बैंक UPI और डिजिटल पेमेंट के नियमों को सख्त किया जा रहा है. फ्रॉड को रोकने के लिए SIM वेरिफिकेशन के नियमों को भी कड़ा किया जा रहा है. 1 जनवरी 2026 से SIM वेरिफिकेशन और डिजिटल पहचान पर खास ध्यान दिया जाएगा ताकि ऑनलाइन ठगी न हों.
3. गैस और फ्यूल के दाम
तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी के साथ ही सीएनजी-पीएनजी और ATF के दाम बदलती हैं. ऐसे में 1 जनवरी 2026 को LPG, कमर्शियल गैस और एविएशन फ्यूल की कीमतों में बदलाव संभव है. आपको मालूम हो कि गत 1 दिसंबर को कमर्शिलय गैस सिलेंडर के रेट में 10 रुपए की कटौती हुई थी.
4. लोन और एफडी योजना
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI), पंजाब नेशनल बैंक और HDFC बैंक जैसे बैंकों ने लोन की दरें कम कर दी हैं, जो 1 जनवरी 2026 से प्रभावी होने वाले हैं. जनवरी से नई फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें भी लागू होंगी. SBI, PNB और HDFC जैसे बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किए हैं. 1 जनवरी से क्रेडिट स्कोर हर सप्ताह अपडेट होगा, जबकि पहले यह 15 दिनों में होता था.
5. नया टैक्स रूल
नया इनकम टैक्स एक्ट 2025 1 जनवरी 2026 से पूरी तरह से लागू नहीं किया जाएगा, लेकिन सरकार जनवरी तक नए ITR (टैक्स रिटर्न) फॉर्म और नियमों को नोटिफाई करेगी, जो 1 अप्रैल 2026 यानी वित्त वर्ष 2026-27 से लागू होगा. यह पुराने टैक्स कानून Income-tax Act, 1961 जगह लेगा. नए कानून के तहत प्रोसेस और टैक्स ईयर की परिभाषा में बदलाव किया गया है, आईटीआर फॉर्म को सरल बनाया जाएगा और सिस्टम को सरल बनाया जाएगा.
6. 8वां वेतन आयोग
केंद्र सरकार के कर्मियों और पेंशनहोल्डर के लिए 1 जनवरी 2026 की तारीख बेहद अहम मानी जा रही है. इसी दिन 8वां वेतन आयोग लागू हो सकता है. 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी काफी बढ़ जाएगी. आपको मालूम हो कि 7वां वेतन आयोग का समापन 31 दिसंबर 2025 को हो रहा है.
7. किसानों के लिए नए नियम
PM किसान सम्मान निधि का फायदा लेने वाले किसानों के लिए 1 जनवरी 2026 से नया नियम लागू होगा. अब इस स्कीम का फायदा लेने के लिए कुछ राज्यों में यूनिक किसान ID जरूरी होगी. साथ में फसल बीमा योजना में जंगली जानवरों से हुए नुकसान को तय समय में रिपोर्ट करने पर कवर मिलेगा. जानवरों से फसल को हुए नुकसान की रिपोर्ट 72 घंटे के अंदर करनी होगी.
8. कारों के दाम
देश में कई प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी गाड़ियों की कीमतों में 1 जनवरी 2026 से बढ़ोतरी करने जा रही हैं.BMW, JSW एमजी मोटर, Renault, निसान और एथर एनर्जी ने वाहनों के दाम में 3000 रुपए से लेकर 3 फीसदी तक बढ़ोतरी करने को कहा है. उधर, टाटा मोटर्स और होंडा जैसी कंपनियों ने भी कारों की कीमतों में बढ़ोतरी के संकेत दिए हैं.
9. राशन कार्ड का नियम
1 जनवरी 2026 के बाद से राशन कार्ड से जुड़ी सुविधा आम लोगों के लिए और आसान होने वाली है. कोई भी घर बैठे मोबाइल या कंप्यूटर से इस योजना का लाभ उठाने के लिए अप्लाई कर पाएगा.जी हां, अब नया राशन कार्ड बनवाने से लेकर नाम जोड़ने-हटाने या सुधार कराने तक का प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन हो जाएगा.
10. क्रेडिट कार्ड के नियम
ICICI बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के कई नियमों में 1 जनवरी 2026 से बदलाव करने जा रहा है. हालांकि ज्यादातर बदलाव 15 जनवरी 2026 से प्रभावी होंगे. 1 जनवरी से सिलेक्टेड मर्चेंट कैटेगरी कोड्स के तहत अब 50 हजार रुपए से अधिक के ट्रांसपोर्टेशन ट्रांजैक्शन पर 1% फीस लगेगा. ट्रांसपोर्टेशन स्पेंड पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट्स की मंथली लिमिट तय कर दी गई है.