क्रिएटिव आएडिया से भरे दिमाग हमेशा कुछ न कुछ नया करने की सोचते रहते हैं. एक चीज़ को पूरा करने के बाद उनके दिगाम में उससे से भी ज्यादा कुछ बड़ा करने का प्लान हमेशा होता है. जब बात क्रिएटिव दिमाग और कुछ बड़ा करने की आती है तो ध्रुव अमीन इस सांचे में बिलकुल फिट बैठने वाले शख्स हैं.
वह गूगल के पूर्व कर्मचारियों में से एक है. साथ ही वह सुर्खियों में आजकल इसलिए भी क्योंकि वह वो इंसान हैं जिन्होंने अपने अच्छे खासे 20 लाख डॉलर के स्टार्टअप को बंद कर 1000 लाख डॉलर का स्टार्टअप खड़ा कर दिया. उन्होंने उस चीज़ से लड़कर यह स्टार्टअप खड़ा किया जिसके कारण उन्हें पुराना स्टार्टअप बंद करना पड़ा था.
क्यों करना पड़ा स्टार्टअप बंद
भारतीय मूल के अमीन ने अपने साथी मारकस ने 'क्रिएट' नामक एक स्टार्टअप की शुरुआत 2018 में की थी. उनका यह स्टार्टअप पहले दिन से ही फायदे में चल रहा था. उनका यह स्टार्टअप दूसरे स्टार्टअप के लिए फ्रीलांसर से जुड़ने के लिए एक मार्केटप्लेस का काम करता था. यह मार्केटप्लेस कुछ एआई टूल्स बेस्ड वेबसाइट की मदद करता था.
लेकिन चैट जीपीटी के लॉन्च के बाद उनके लिए हालात बदल गए. चैट जीपीटी एआई के मामले में काफी आगे था. जिसके बाद अमीन को सोचना पड़ा कि क्या वाकई भविष्य में ह्यूमन डेवेलपर काम के रहेंगे. इसके बाद अमीन ने अपनी 7 लोगों की टीम को हटा दिया और पुराना स्टार्टअप बंद कर दिया.
नई पहल की शुरुआत
अमीन और उनके साथी ने एक ऐसे ऐप को तैयार करना शुरू किया जिसमें कैलेंडर और फॉर्म्स जैसे फीचर भी हों. इसके बाद अप्रैल 2025 में अमीन मार्केट में अपना प्रोडक्ट 'एनिथिंग' लेकर आए. उन्होंने ऑनलाइन बिजनेस को पूरी तरह से बदल दिया.
उनका यह प्रोडक्ट किसी वेबसाइट के बैकएंड और फ्रंटएंड दोनों ऑपरेशन को संभाल करता था. यहां तक कि इसके जरिए पेमेंट्स भी की जा सकती थी. केवल दो हफ्तों के भीतर नए स्टार्टअप का रेवेन्यू रन रेट 20 लाख डॉलर पहुंच गया. यानी उन्होंने ह्यूमन डेवेलपर की मुश्किल को काफी हद तक कम कर दिया.