10 साल की उम्र से बिजनेस की शुरुआत
10 साल की उम्र से बिजनेस की शुरुआत
सोशल मीडिया पर वायरल होना आज के दौर में किसी भी बिजनेस की किस्मत बदल सकता है. अमेरिका के न्यूयॉर्क के रहने वाले 18 साल के माइकल सैटरली (Michael Satterlee) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. एक मजेदार वीडियो, जिसमें वह Dr Pepper की कैन को बेहद तेजी से पीते हुए दिखे, देखते ही देखते Instagram पर 5 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया. इस एक वीडियो ने उनके छोटे से ई-कॉमर्स बिजनेस को लाखों डॉलर की कंपनी में बदल दिया.
वीडियो में माइकल एक खास तरह के कैन होल्डर से ड्रिंक खत्म करते हैं. जैसे ही वह कैन खत्म होती है, दूसरी कैन अपने आप नीचे से स्लाइड होकर सामने आ जाती है. माइकल होल्डर को झटके से दूसरी कैन पर रखते हैं और पहली खाली कैन ऐसे उड़ जाती है. यही अनोखा अंदाज लोगों को इतना पसंद आया कि वीडियो देखते ही देखते वायरल हो गया.
वायरल वीडियो से कंपनी को पहचान
इस वीडियो की वजह से माइकल की कंपनी Cruise Cup को जबरदस्त पहचान मिली. यह कंपनी 3D प्रिंटिंग से बने कई प्रोडक्ट बेचती है, जिनमें सबसे ज्यादा बिकने वाला यह कैन होल्डर है. नवंबर 2025 में अकेले इस बिजनेस से उन्होंने करीब 3 लाख डॉलर (लगभग ढाई करोड़ रुपये) की बिक्री की. Business Insider ने उनके Shopify डैशबोर्ड के स्क्रीनशॉट देखकर इसकी पुष्टि भी की.
10 साल की उम्र से बिजनेस की शुरुआत
माइकल का उद्यमी सफर बहुत कम उम्र में शुरू हो गया था. जब वह सिर्फ 10 साल के थे, तब उन्होंने पड़ोसियों के घर-घर जाकर लॉन में घास काटने का काम मांगा. एक महीने तक रोज दरवाजे खटखटाने के बाद उन्हें सिर्फ एक ही ग्राहक मिला. इसके बाद उन्होंने ई-कॉमर्स की तरफ रुख किया. उन्होंने रेत से बचाने वाला एक प्रोडक्ट बनाया, जिससे थोड़ी कमाई हुई. उसी पैसे से उन्होंने Solefully नाम की एक कंपनी शुरू की, जो Crocs चप्पलों के लिए एक्सेसरीज बनाती थी. इस ब्रांड का Instagram अकाउंट 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स तक पहुंच गया.
3D प्रिंटिंग बना ताकत
माइकल ने हाई स्कूल के पहले साल में डिजाइन क्लास के दौरान 3D प्रिंटिंग सीखी. उनके मुताबिक, 3D प्रिंटिंग का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें शुरुआत करना आसान है. कोई भी 100 डॉलर में 3D प्रिंटर खरीद सकता है. 20 डॉलर में फिलामेंट आ जाता है. अब तो AI की मदद से मॉडल बनाना भी आसान हो गया है. शुरुआत में माइकल का पूरा घर फैक्ट्री बन गया था. बेसमेंट में प्रिंटर, डाइनिंग रूम में पैकिंग और उनका कमरा स्टूडियो था. अब उन्होंने पास के एक वेयरहाउस में शिफ्ट कर लिया है, जहां 130 से ज्यादा 3D प्रिंटर चल रहे हैं. साथ ही वह 2026 तक स्टेनलेस स्टील प्रोडक्ट्स बनाने की तैयारी भी कर रहे हैं.
माइकल का मानना है कि किसी भी आइडिया को पहले जल्दी से हकीकत में लाना चाहिए. परफेक्ट बनाने में महीनों लगाने से बेहतर है कि पहले उसे बाजार में टेस्ट किया जाए.
ये भी पढ़ें: